प्राध्‍यापक संस्‍कृत शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा 4 से 7 अगस्‍त तक

Exam Date and Time for School Lecturer (Sanskrit Education Department) Exam 2018

बीकानेर। राजस्‍थान लोक सेवा आयोग ने प्राध्‍यापक संस्‍कृत शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी हैं। आयोग की सूचना के अनुसार प्राध्‍यापक संस्‍कृत शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा 2018 की सभी परीक्षाएं 4 से 7 अगस्‍त के बीच जिला मुख्‍यालयों पर आयोजित की जाएंगी।

पहले दिन चार अगस्‍त को सामान्‍य ज्ञान, दूसरे दिन 5 अगस्‍त को हिंदी तथा अंग्रेजी, तीसरे दिन 6 अगस्‍त को साहित्‍य तथा व्‍याकरण तथा चौथे दिन 7 अगस्‍त को इतिहास तथा सामान्‍य व्‍याकरण की परीक्षाएं होंगी। परीक्षा की पहली पारी सुबह नौ बजे से साढ़े दस बजे तक चलेगी और दूसरी पारी दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक चलेगी। पहले दिन की सामान्‍य ज्ञान परीक्षा के अतिरिक्‍त तीनों दिन दोनों पारियों में परीक्षा होगी।

पिछले दिनों राजस्‍थान लोक सेवा आयोग ने राज्‍य में संस्‍कृत शिक्षा के 264 प्राध्‍यापक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे।

Exam Date and Time for School Lecturer (Sanskrit Education Department) Exam 2018