डूंगरपुर और खेरवाड़ा के कॉलेजों में पकड़ा नकल का जखीरा
उदयपुर। सुखाड़िया यूनिवर्सिटी की फ्लाइंग टीम ने शनिवार को डूंगरपुर और खेरवाड़ा के कॉलेज में नकल करते छात्रों को पकड़ा। छात्रों से भारी मात्रा में पासबुक की फोटोकॉपी किए पन्ने बरामद किए गए। डूंगरपुर के भोगीलाल पंड्या राजकीय स्नातकोत्तर कॉलेज में बीकॉम सैकंड ईयर के कोस्ट एंड अकाउंटिंग के पेपर में एक छात्र से 128 पन्ने बरामद हुए। किसी भी छात्र से बरामद ये सर्वाधिक पेज हैं। फ्लाइंग टीम ने जब छात्र की तलाशी ली तो उसके बनियान, अंडरवियर, मोजे सहित कपड़ों से ये पेज बरामद हुए। फ्लाइंग टीम के सदस्य प्रो. चंद्रशेखर शर्मा, प्रो. अक्षय शुक्ला, प्रो. सुनील शुक्ला, प्रो. सुदीश कुमार ने केस बनाकर केंद्राधीक्षक को दिया। छात्र की कॉपी भी छीन ली गई। केंद्राधीक्षक ने केस यूनिवर्सिटी को सौंपा हे। फ्लाइंग टीम ने बताया कि इससे पहले सर्वाधिक 64 पन्ने नकल करते पकड़े जाने का रिकॉर्ड था। इसी तरह शनिवार को खेरवाड़ा पीजी कॉलेज में बीएससी थर्ड ईयर की परीक्षा के दौरान केमेस्ट्री के पेपर में छात्र के पास 16 पेज बरामद हुए। सभी 16 पन्ने छात्र ने अंडरवियर में छिपा रखे थे। खेरवाड़ा में भी केस बनाकर यूनिवर्सिटी को सौंप दिया गया।
विद्यापीठ : पीएचडी प्रवेश परीक्षा 6 मई को, आवेदन 21 अप्रैल तक
उदयपुर। राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी की पीएचडी प्रवेश परीक्षा 6 मई को होगी। आवेदन 21 अप्रैल तक जमा करवाए जा सकेंगे। कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने बताया कि प्रवेश परीक्षा प्रतापनगर स्थित कम्प्यूटर एण्ड आईटी सभागार में दो चरणों में होगी। प्रवेश परीक्षा का समय प्रातः 9.30 से 12 तथा दूसरा पेपर दोपहर 1.00 बजे से 03.30 बजे तक रहेगा । भूगोल, अर्थशास्त्र, पुरातत्व, हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, इतिहास, कम्प्यूटर साइंस, शिक्षा, समाज शास्त्र, प्रबंध, लेखांकन, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की प्रवेश परीक्षा होगी। आरक्षित वर्ग को 5 फीसदी छूट दी जाएगी। पीजी डीन प्रो. जी.एम. मेहता ने बताया कि पीजी में 55 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाला ही इस परीक्षा के योग्य होगा। इसके अतिरिक्त एससी, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों को 5 फीसदी की छूट रहेगी।