नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को बड़ा झटका:राजस्थान हाईकोर्ट LDC भर्ती परीक्षा रद्द, 1760 पदों के लिए नए सिरे से होंगे एग्जाम

नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को बड़ा झटका:राजस्थान हाईकोर्ट LDC भर्ती परीक्षा रद्द, 1760 पदों के लिए नए सिरे से होंगे एग्जाम
नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को बड़ा झटका:राजस्थान हाईकोर्ट LDC भर्ती परीक्षा रद्द, 1760 पदों के लिए नए सिरे से होंगे एग्जाम

राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं के रद्द होने का सिलसिला थम नहीं रहा। REET, कॉन्स्टेबल, RAS के बाद अब LDC (क्लर्क) भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया गया हैl प्रदेशभर में इसी साल 1760 पदों के लिए 13 मार्च को भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा में हुई धांधली के बाद हाईकोर्ट ने पूरी भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया है।

1760 पदों के लिए साल 2020 में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हुई थी। इसी साल मार्च महीने में भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। 18 मई को रिजल्ट जारी किया गया। रिजल्ट में सामान्य वर्ग से अधिक OBC की कटऑफ जाने के बाद विवाद काफी बढ़ गया। वहीं दौसा में भी भर्ती परीक्षा के दौरान युवक धांधली करते पकड़ में आया था।

इसके बाद भर्ती प्रक्रिया को लेकर जांच की गई, जिसमें धांधली मिलने पर हाईकोर्ट प्रशासन ने पूरी भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया है। ऐसे में अब नए सिरे से भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिसमें 13 मार्च को हुई भर्ती प्रक्रिया में शामिल अभ्यर्थियों को उम्र में भी छूट देने के साथ ही फीस नहीं देनी पड़ेगी।

जनरल से ज्यादा OBC का कटऑफ
बता दें कि भर्ती परीक्षा में जनरल कैटेगरी की मेरिट 194 नंबर रखी गई। वहीं OBC की कट ऑफ जनरल से 30 नंबर ज्यादा 224 पर पहुंच गई। जबकि EWS अभ्यर्थियों की कट ऑफ भी जनरल से 26 नंबर ज्यादा 230 पर पहुंच गई। इसके साथ ही SC उम्मीदवारों की कट ऑफ भी जरनल से 6 नंबर ज्यादा 200 और MBC की कटऑफ 198 नंबर रही थी। जिसकी वजह से सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी टाइपिंग टेस्ट में भी शामिल नहीं हो पाए थे।

अब तक ये भर्तियां रद्द हुईं
रीट लेवल 2 कुल 15500 पदों पर रद्द हो गई। 4588 पदों के लिए आयोजित हुई कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा, 1100 पदों के लिए आयोजित हुई जेईएन भर्ती परीक्षा को रद्द किया जा चुका है। वहीं, 988 पदों के लिए RAS प्री भर्ती परीक्षा के रिजल्ट को भी सवालों में विवाद के बाद रद्द के दिया गया था।