अलवर में बाल दिवस पर सूचना केंद्र में प्रदर्शनी का शुभारम्भ

exhibition on children's day

जयपुर, 14 नवम्बर। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन बाल दिवस पर आज स्थानीय सूचना केन्द्र में लगी चित्र प्रदर्शनी का सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली, जिला प्रमुख श्री बलबीर सिंह छिल्लर व रामगढ विधायक श्रीमती सफिया जुबेर खान ने उद्घाटन किया। अतिथियों ने चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में नेहरूजी के जीवन के विभिन्न पहलुओं एवं राजस्थान से उनके जुडे संस्मरणों पर आधारित चित्र लगाए गए हैं। प्रदर्शनी का बड़ी संख्या में आम नागरिकों एवं विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने अवलोकन कर नेहरूजी के जीवन के बारे में जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर स्थानीय जन प्रतिनिधि संबंधित अधिकारी मौजूद थे।