परीक्षा से ठीक 20 मिनट पहले खुलेगा प्रश्नपत्रों का बंडल, मोबाइल रहेंगे स्विच ऑफ
पांचवीं कक्षा की परीक्षा यानी जिला स्तरीय प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन के प्रश्न पत्र दसवीं और बारहवीं की तरह थानों में रहेंगे।
उदयपुर। पांचवीं कक्षा की परीक्षा (paper) यानी जिला स्तरीय प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन के प्रश्न पत्र दसवीं और बारहवीं की तरह थानों में रहेंगे। ये पहली बार है, जब इतनी छोटी कक्षा के पेपर डबल लॉक में किसी थाने की अलमारी में रखे जाएंगे।यह परीक्षा पूरी तरह राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के नियमानुसार अनुसार ही होगी। यदि कोई बोर्ड परीक्षा केन्द्र नहीं है, तो थाने पर अलमारी रखकर वहां प्रश्न पत्र (मूल्यांकन प्रपत्र) रखे जाएंगे। एक से अधिक परीक्षा केन्द्रों के प्रश्न पत्र को रखने पर एक राजपत्रित अधिकारी कॉर्डिनेटर नियुक्ति किया जाएगा। पांचवीं की परीक्षा पांच अप्रेल से शुरू होगी। थाने से पेपर लाकर संबंधित केन्द्र पर देने का कार्य पीईईओ या उसका अधिकृत व्यक्ति करेगा।
वीक्षक को खड़ा रखना होगा
परीक्षा के दौरान कोई भी वीक्षक परीक्षा कक्ष में बैठ नहीं सकेगा। उसे पूरी गंभीरता के साथ वीक्षण कार्य करना है। साथ ही उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ रहेगा। प्रश्न पत्र परीक्षा से 20 मिनट पहले ही खोले जाएंगे, जिन प्रश्नपत्रों का उपयोग नहीं किया जाता है, उसे परीक्षा शुरू होने के 45 मिनट में फिर से सीलबंद कर अलमारी में रखना होगा, इसका रिकॉर्ड संधारित करना होगा।
प्रत्येक परीक्षार्थी के लिए तख्ती अनिवार्य
प्रत्येक परीक्षार्थी के लिए प्रश्न-पत्रों के नीचे रखने वाली तख्ती अनिवार्य होगी। जिन विद्यालयों के परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं, उनके एक-एक शिक्षक को विद्यार्थियों के साथ परीक्षा केन्द्र पर ही रहना होगा, उनसे बतौर वीक्षक कार्य करवाया जाएगा।
सभी को निर्देश दे दिए हैं, नियमानुसार इस बार पूरी गंभीरता बनती जाएगी। बोर्ड परीक्षा के तहत ही नियमों का पालन करना होगा।
-शिवजी गौड़, उपनिदेशक प्रारंभिक, उदयपुर