फूड सेफ्टी अफसर- 20 नवंबर तक किए जा सकेंगे आवेदन ,200 पदों पर होगी भर्ती

rpsc

राजस्थान लोक सेवा आयोग की निकाली गई फूड सेफ्टी ऑफिसर के कुल 200 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। अभ्यार्थी 30 नवंबर 2022 की रात्रि 12 बजे तक आवेदन कर सकेंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आयोग सचिव एच एल अटल के अनुसार, परीक्षा के लिए आवेदक की आयु 1 जनवरी 2023 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। अभ्यर्थियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। आवश्यकता पडऩे पर आयोग द्वारा मूल्यांकन में स्केलिंग/मोडरेशन/नॉर्मलाइजेशन पद्धति को अपनाया जा सकेगा। अभ्यर्थी शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण और अन्य विस्तृत जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध विस्तृत विज्ञापन का अवलोकन कर सकते हैं।