सीमलवाड़ा। ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सीमलवाड़ा बुधवार को स्कूल निरीक्षण के तहत मेडीटेम्बा स्कूल पहुंचे। वहां पर निरीक्षण में आठ किलो गेहूं मिलने पर बीईईओ दिनेशचंद्र पंडया ने क्रय विक्रय समिति सीमलवाड़ा के ठेकेदार मुकेश कलाल को फोन पर फटकार लगाते हुए खाद्यान्न (foodgrains) पहुंचाने के निर्देश दिए।
पिछले एक माह से सीमलवाड़ा और चिखली ब्लॉक के स्कूलों में खाद्यान्न संकट चल रहा है। इस कारण कई स्कूलों में बच्चों को पोषाहार में अधूरा भोजन मिल रहा है। कई स्कूलों में चावल की कमी के कारण रोटी खाकर संतुष्ट रहना पड़ रहा है। वहीं कई स्कूलों में प्रतिदिन उधार से खाद्यान्न लाकर पोषाहार बनाना पड़ रहा है। इसके बाद सीमलवाड़ा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने तत्परता दिखाने हुए स्कूलवार निरीक्षण में ठेकेदार की लापरवाही को पकड़ा। इसके साथ ही बीईईओ ने राप्रावि वाग्वाभादर का निरीक्षण किया। वहां पर कार्यरत शिक्षिक मालती पंडया अनुपस्थित मिली। इस पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया।
भामाशाहों ने स्कूल के लिए बनवाया प्रवेश द्वार
सीमलवाड़ा। राउमावि पीठ में भामाशाह ने प्रवेश द्वार निर्माण करा कर स्कूल को भेंट किया। पीईईओ अजीत जैन ने बताया कि शिक्षाविद स्व.सज्जनसिंह की स्मृति में उनके ज्येष्ठ पुत्र हरिहर सिंह चौहान ने स्कूल का प्रवेश द्वार निर्माण कराया है। इसका जिसका भामाशाह परिवार ने बुधवार को लोकार्पण किया। भामाशाह परिवार में अरविंदसिंह, बहादूरसिंह, राजेंद्रसिंह, ब्रजेंद्रसिंह, पुष्पेंद्रसिंह, भारतसिंह, गोविंदसिंह, नारायणसिंह ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। भामाशाह के प्रेरणा स्त्रोत नीरज श्रीमाली और सत्यपालसिंह का भी अभिनंदन किया। पीईईओ अजीत जैन, पीटीए अध्यक्ष अनिल मिश्रा ने भामाशाहों का सम्मान किया।