अधिकांश शिक्षण संस्‍थानों ने नहीं ली औपचारिक मान्‍यता

education minister

लगभग बीस प्रतिशत संस्‍थानों ने ही ली है औपचारिक मान्‍यता

देश में लगभग 50 हजार शिक्षण संस्थानों में से 20 प्रतिशत ने भी औपचारिक मान्यता नहीं ली है। केन्‍द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रश्नकाल के दौरान लोकसभा में यह जानकारी दी। श्री प्रधान ने कहा कि वर्तमान में केवल 408 विश्वविद्यालयों और 8 हजार 7 सौ 13 कॉलेजों को राष्ट्रीय मूल्यांकन और मान्‍यता परिषद-एनएएसी के अन्‍तर्गत मान्यता मिली है।

पूरक प्रश्‍न उत्‍तर में शिक्षा मंत्री ने कहा कि विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग उच्च शिक्षा संस्थानों को एनएएसी मान्यता के दायरे में लाने पर विचार कर रहा है। उन्‍होंने कहा कि मान्यता प्रक्रिया के बारे में उच्च शिक्षण संस्थानों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए सेमिनार, वेबिनार आयोजित करने के लिए पहल की है।