लैपटॉप व स्कूटी मिली, चेहरों पर खिली मुस्कान

प्रतिभावान विद्यार्थियों को मिला प्रोत्साहन

बाड़मेर। राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहन के लिए शैक्षणिक सत्र 2016-17 का लैपटाप व स्कूटी वितरण (Found) समारोह रविवार को टाउन हॉल में हुआ। विविध वर्गों की 10 मेधावी छात्राओं को समारोह पूर्वक स्कूटी की चाबी सुपुर्द कर सम्मानित किया गया। वहीं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की राज्य एवं जिला स्तरीय वरीयता सूची में आने वाले कक्षा बारहवीं के कला, विज्ञान, वाणिज्य व कक्षा दसवीं के 70 विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदान किए गए। प्रारंभिक शिक्षा के अंतर्गत कक्षा आठवीं की वरीयता सूची में चिन्हित 30 विद्यार्थियों को भी लैपटॉप वितरित किए गए। कार्यक्रम में जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि जीवन में बहुत पड़ाव आते हैं। उसमें भी इस रफ्तार को बनाए रखें। बायतु विधायक कैलाश चौधरी ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कही। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने विद्यार्थियों को शिक्षा से जुड़कर समाज एवं देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आग्रह किया। यूआईटी चेयरपर्सन डॉ. प्रियंका चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार की इस तरह की योजनाओं से विद्यार्थी प्रोत्साहित होते हैं।

कार्यक्रम में नहीं मिला लैपटॉप, कई विद्यार्थी मायूस

जिला व प्रदेश की दो अलग-अलग सूची से चयन करने पर केवल 100 विद्यार्थियों को ही जिला स्तरीय कार्यक्रम में लैपटाप वितरण करना था। कुछ विद्यार्थी जिनका दूसरी सूची में नाम आने वाला था वे भी कार्यक्रम में पहुंच गए। जब उन्हें पता चला कि जिला स्तरीय कार्यक्रम की बजाय सोमवार को राउमावि गांधी चौक में लैपटाप मिलेंगे तो विद्यार्थी मायूस हो गए। इस दौरान ढोक के रमेशसिंह, पृथ्वीसिंह व कालेवा पाटोदी की छात्रा मोहरों सहित कुछ बच्चे और भी यहां पहुंच गए थे।