अब 8 से 12 बजे तक होंगे संचालित
जोधपुर। प्रचंड गर्मी का प्रकोप बरकरार है। सोमवार को फलोदी का पारा 46 पर स्थिर रहा। वहीं जोधपुर के न्यूनतम तापमान में 1.5 डिग्री व अधिकतम में 0.5 डिग्री की गिरावट के बावजूद राहत नहीं मिली पाई। इसे देखते हुए जिला कलेक्टर डॉ. रवि कुमार सुरपुर ने स्कूलों का समय घटाने के आदेश दिए हैं। जिसके तहत अब 8वीं तक के सरकारी व निजी स्कूल सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक संचालित होंगे। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की पहल पर दिए गए यह आदेश ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू होने से पहले 9 मई तक प्रभावी रहेंगे। टीचर्स के लिए स्कूल का समय यथावत रहेगा। लगातार बढ़ रही गर्मी को देखते हुए राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने स्कूलों के समय में परिवर्तन के लिए प्रदेश के सभी कलेक्टर्स को पत्र भेजा था। इसमें सुबह साढ़े सात से दोपहर बारह बजे तक समय तय करने को कहा गया था। इसके बाद जोधपुर में बच्चों को गर्मी से राहत देने के लिए कलेक्टर ने आदेश जारी किया। इसी तरह महिला एवं बाल विकास विभाग ने 1 मई से 30 जून तक आंगनवाड़ी केंद्रों का समय बदल दिया है। आदेश के तहत सुबह 7 से 10 बजे तक आंगनवाड़ी केंद्रों पर नाश्ता व पोषाहार दिया जाएगा।
420 छात्र-छात्राओं को बांटे स्कूल बैग, मचींद में निकाली प्रवेशोत्सव रैली
खमनोर। मचींद ग्राम पंचायत के राआउमावि में सोमवार को भामाशाह कैलाशी देवी प|ी भैरूलाल पालरेचा जैन की तरफ से राआउमावि और बालिका प्राथमिक विद्यालय मचींद में अध्ययनरत 420 छात्र-छात्राओं को निशुल्क स्कूल बैग बांटे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य अनिता दैया ने की। मुख्य अतिथि भंवरलाल पालरेचा थे। पूर्व सरपंच तुलसीदास गुर्जर, लक्ष्मी लाल सोनी, भामाशाह भैरूलाल पालरेचा, रंगलाल पालरेचा विशिष्ट थे। इस अवसर पर विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा पहली, दूसरी, तीसरी, चौथी, छुट्टी, सातवीं, नौवीं, ग्यारहवीं के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम अनुमोदन कर प्रगति पत्र अतिथियों के द्वारा बांटे गये। इसी तरह पीईईओ ग्राम पंचायत मचींद के समस्त अधिनस्थ संस्था प्रधानों ने भी अपने अपने विद्यालयाें के परीक्षा परिणाम पीईईओ से अनुमोदित करवा कर परिणाम की घोषणा की। इसके बाद विद्यालय के शारीरिक शिक्षक राकेश मेनारिया व शिक्षक खूमाणसिंह चदाणा की उपस्थिति में प्रवेशोत्सव रैली निकाली गई। पीईईओ अनिता दैया ने हरि झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक नाथूसिंह राठौड़, आशाराम भील, बंशीलाल मीणा, राजेंद्र श्रीमाली मौजूद थे।
नारौली डांग में विद्यालय में नामांकन बढ़ाने पर दिया जोर
नारौली डांग। आदर्श रा.उ.मा.वि.नारौली डांग में सोमवार को छात्रों के अधिगम स्तर उन्नयन एवं परीक्षा परिणाम की घोषणा के लिए शैक्षणिक सत्र के अन्तिम दिन प्रधानाचार्य रामनिवास मीना की अध्यक्षता में अध्यापक अभिभावक एवं एसडीएमसी,एसएमसी के सदस्यों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई।प्रभारी जगदीश प्रसाद मीना ने बताया कि बैठक में नवीन सत्र की योजनाओं से अभिभावको को अवगत कराया।छात्रों को निशुल्क पाठ्य पुस्तकों व मुख्यमंत्री जन सहभागिता, विद्यालय विकास योजना के बारे मे जानकारी दी। स्वच्छता में विशेष ध्यान रखते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष जोर दिया गया। प्रधानाचार्य के नेतृत्व में नामांकन बढाने के लिए प्रतिदिन डोर टू डोर जाकर अभिभावको द्वारा प्रेरित किया जा रहा है। नामांकन लक्ष्य अर्जित करने के लिए विशेष हिदायत दी गई। इसी प्रकार बालिका उमावि में भी प्रधानाचार्य मंजू गुप्ता की अध्यक्षता में एसडीएमसी की साधारण सभा एवं शिक्षक-अभिभावक परिषद की संयुक्त बैठत हुई, जिसमें नामांकन में बढ़ाने पर चर्चा की गई।