आखिर कैसे जाएं घर-घर, शिक्षक बोले-गर्मी तेज
कैसे जाएं घर-घर, नई निर्वाचक सूची का करना होगा पालन
उदयपुर। एक ओर सूरज ने आंखें तरेर रखी हैं, वहीं दूसरी ओर गुरुजी तपती धूप में प्रवेश की सरकारी लकीर के पालन में तप रहे हैं। निदेशालय ने हाल में नया आदेश जारी कर स्पष्ट किया है कि वार्ड-वार्ड शिक्षकों को घूम कर विद्यार्थियों को स्कूल लाना होगा। प्रवेशोत्सव शुरू हुए केवल चार दिन बीते हैं, लेकिन अभी से गर्मी को लेकर अधिकारियों के पास स्कूलों से शिकायतें आने लगी हैं। शिक्षकों का कहना है कि इतनी गर्मी में घर-घर जाने में मुश्किल हो रही है। उन्हें बकायदा पंचायत से नई वार्ड निर्वाचक सूची लेनी होगी और इसके आधार पर ही सर्वे करना होगा। खास बात यह है कि निदेशालय स्तर से बकायदा गांवों से लेकर शहरों तक की स्कूलों के क्षेत्र में किसी भी अधिकारी से अपने स्तर पर पांच प्रतिशत स्कूल परिक्षेत्र का वेरिफिकेशन कराना होगा। यदि वेरिफिकेशन में किसी क्षेत्र में सर्वे नहीं होने की बात सामने आती है तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
दो प्रपत्रों में सूचना
सरकार प्रवेशोत्सव को लेकर दो प्रपत्रों में सूचना मांग रही है। इसमें पहले में नोडल विद्यालय का नाम सहित पहली से पांचवीं, छठीं से आठवीं, नवीं से दसवीं तथा ग्यारहवीं और बारहवीं में नव प्रवेशित विद्यार्थी। इसी प्रकार दूसरा प्रपत्र क्रमोन्नत विद्यार्थियों का कक्षा वार रहेगा।
सभी को करना जरूरी
सरकार के निर्देश पर सभी को प्रवेशोत्सव में गंभीरता से कार्य करना होगा। प्रत्येक शिक्षक को इसमें जिम्मेदारी से कार्य करना होगा। हम चाहते हैं कि जिले में प्रवेशोत्सव पूरी तरह से सफल रहे।
-गिरिजा वैष्णव, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक)
वेतन बिल बनाने के लिए कुछ पीईईओ कार्यालय मांगते हैं रुपए
उदयपुर। राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ की रविवार को हुई बैठक में शिक्षकों ने मुद्दा उठाया कि प्रारंभिक शिक्षा के शिक्षकों से प्रतिमाह वेतन और एरियर बिल बनाने की एवज में राशि की मांग करते हैं। जब से पीईईओ को वित्त अधिकार दिए गए हैं, तब से शिक्षकों की वेतन समस्या ज्यादा बढ़ गई है। बैठक प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेर सिंह चौहान की अध्यक्षता में फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुई। शिक्षकों ने बताया कि कई शिक्षकों को पिछले कुछ महीनों से वेतन नहीं मिला है। जब से पीईईओ को वित्तीय अधिकार दिए गए हैं, तब से शिक्षकों की वेतन संबंधी समस्या बढ़ गई है। कई शिक्षकों को जनवरी से ही वेतन नहीं मिला है। समस्याएं सामने आने के बाद संघ ने ब्लॉक स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी के स्तर का अधिकारी नियुक्त कर वेतन एवं वित्तीय अधिकार उसे सौंपने की मांग की। वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेर सिंह चौहान ने बताया कि सातवें वेतन आयोग में वेतन स्थिरीकरण आदेश के बावजूद पीईईओ पुराना वेतन ही दे रहे हैं। अक्टूबर 2017 से देय सातवें वेतनमान का वेतन एरियर भी नहीं दिया जा रहा। संघ ने ग्रीष्मावकाश में शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण शिविर गैर-आवासीय रखने, प्रशिक्षण में ब्लॉक बदलने की छूट की मांग की है।
पीजी डिप्लोमा : होटल मैनेजमेंट एंड टूरिज्म की परीक्षाओं का समय बदला
उदयपुर। होटल मैनेजमेंट एंड टूरिज्म के पीजी डिप्लोमा की परीक्षाओं के समय में बदलाव किया गया है। पूर्व में इन परीक्षाओं का समय 7 से 10 बजे तक था। इसका समय बदलकर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक कर दिया गया है।