लापरवाही के चलते बालिका को मिला 75 किमी दूर परीक्षा केंद्र

Education Shiksha Vibhag

छात्रा, अभिभावक व विद्यालय शिक्षक हुए परेशान

छोटीसादडी। जवाहर नवोदय विद्यालय की छठी कक्षा में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा में शिक्षा विभाग की लापरवाही के चलते साठोला गांव की 5 वी कक्षा की एक बालिका को दूसरे बालक बालिकाओ की तुलना में 75 किमी दूर प्रतापगढ जिलामुख्यालय पर परीक्षा केंद्र आवंटित किए जाने से छात्रा के साथ-साथ परिजन व विद्यालय के शिक्षकों को इस झुलसती हुई गर्मी में परेड करा दी। उपखण्ड के साटोला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर संचालित आशीर्वाद प्राथमिक विद्यालय के पांच बालक -बालिकाओं को तो नवोदय परीक्षा केंद्र छोटीसादडी रा उमावि आवंटित रहा, जबकि नवोदय परीक्षा समिति की लापरवाही के चलते उसी स्कूल की एक बालिका दुर्गा मीणा का परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय पर दिया गया। बालिका के पिता कालू सिंह मीणा भी अशिक्षित होने से एक दिन पहले निकाला गया प्रवेश कार्ड पर अंकित प्रतापगढ परीक्षा केंद्र को पढ़ भी नहीं पाए। अभिभावक का कहना है कि समय पर सूचना नहीं मिलने व विद्यालय के अन्य बच्चों की तरह हमने भी सोचा हमारी बालिका का केन्द्र छोटीसादडी होगा, लेकिन ठीक 10. 30 बजे असमंजस की स्थिति बन गयी। आखिर एक बालिका का केन्द्र विद्यालय से 75 किमी दूर कर दिया। मोटर साइकिल पर परेशान होकर अभिभावक प्रतापगढ पहुंच कर बालिका को परीक्षा दिलवाई । विद्यालय के संचालक रामरतन रेगर का कहना है कि नवोदय परीक्षा समिति को गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए इतना दूर 75 किमी परीक्षा केंद्र रखना परीक्षार्थी व अभिभावक के लिए भारी परेशानी का सामना करना पडा, जबकि अन्य परीक्षार्थियों को केन्द्र ब्लॉक स्तर पर ही परीक्षा केन्द्र आवंटित किया गया।

सूचना सहायक की अलग से वरिष्ठता और पदोन्नति सूची जारी करने की मांग

डूंगरपुर। टीएसपी क्षेत्र में लगे सूचना सहायक की अलग से वरिष्ठता और पदोन्नति की सूची जारी करने की मांग की गई है। सूचना सहायकों ने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की ओर से जल्द ही सूचना सहायक से सहायक प्रोग्रामर की विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक आयोजित की जाएगी, लेकिन प्रासंगिक कार्मिक विभाग के पत्र के अनुसार टीएसपी के कार्मिकों और गैर अनुसूचित क्षेत्र नॉन टीएसपी के कार्मिकों की वरिष्ठता सूची तैयार करने के लिए 12 मई, 2015 के दिशा-निर्देश जारी किए गए थे कि अधीनस्थ, मंत्रालयिक और चतुर्थ श्रेणी सेवाओं के कार्मिकों की पदवार सूचियां एक माह में तैयार कर जल्द ही पदोन्नति की वरिष्ठता सूची जारी की जाए, लेकिन विभाग ने गत वर्ष 2017-18 में की गई पदोन्नति में टीएसपी की वरिष्ठता सूची अलग से जारी नहीं कर पदोन्नति कर दी गई।

वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2016: चयनितों को मिला पदस्थापन

डूंगरपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 2016 में चयनित वरिष्ठ अध्यापक सामान्य विज्ञान के पदस्थापन शुक्रवार को उप निदेशक माध्यमिक में काउंसलिंग से किए गए। इसकी सूची विभागीय बेवसाइट पर जारी कर दी गई है। उच्च प्राथमिक स्कूलों में प्रधानाध्यापकों के पद पर इनका पदस्थापन किया गया है। उप निदेशक बंशीधर गुर्जर ने बताया, कि अभ्यर्थियों के दस्तावेज की जांच के बाद काउंसलिंग के माध्यम से पदस्थापन किया गया है।

हावड़ी का स्कूल बंद मिला, सरपंच ने बीईईओ से की शिकायत

घाटोल। ग्राम पंचायत सवनिया के राजकीय प्राथमिक स्कूल हावड़ी पिछले कई दिनों से स्कूल समय में बंद रहता है। साथ ही शिक्षक भी नियमित नहीं अा रहे। शनिवार को ग्रामीणों की शिकायत सवनिया सरपंच फूलवंती देवी और समाजसेवी मणिलाल राणा ने स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया, तो बंद मिला। निरीक्षण में सामने आया कि स्कूल स्टाफ ने बच्चों को पढ़ाने के लिए एक निजी शिक्षक को लगा रखा है, वो भी पिछले कई दिनों से नियमित नहीं आ रहा है। अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ने के लिए भेजते हैं, लेकिन स्कूल बंद मिलने पर बच्चे वहां से केनाल, नदी और तालाब में नहाने चले जाते हैं, जिनके साथ कभी भी कोई बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि स्टाफ सप्ताह में एक दिन आकर पूरे दिनों की उपस्थिति दर्ज कर चले जाते हैं। ग्रामीणों की शिकायत पर सरपंच ने बीईईओ से बात कर संबंधित शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा।