इसमें माता-पिता को लेनी होगी ये शपथ
बालिग होने से पूर्व नहीं कराएंगे विवाह, माता-पिता की आय बतानी होगी
उदयपुर। अब सरकारी स्कूलों (government schools) में प्रवेश के लिए प्रत्येक बच्चे को आवेदन के साथ ही आवेदन पत्र में जुड़ा शपथ पत्र देना होगा। इसमें प्रत्येक विद्यार्थी के माता-पिता या अभिभावक से यह लिखवाया जाएगा कि उनका पुत्र या पुत्री विद्यालय के सभी नियमों और अनुशासन का पालन करेगा। साथ ही यह भी उल्लेख करना होगा कि बालिग होने से पूर्व वे इसका विवाह नहीं करवाएंगे। वे बाल विवाह रोकथाम अधिनियम 1929 की पालना करेंगे। सरकारी स्कूलों में प्रवेश के लिए इस बार ये नया आवेदन भरवाया जाएगा। सरकार ने इसे जारी किया है। विद्यार्थी के माता-पिता व अन्य सदस्यों की वार्षिक आय की जानकारी भी इस आवेदन पत्र में देनी होगी। इतना ही नहीं सभी को अपनी वर्तमान शिक्षा के बारे में बताना होगा। स्पष्ट करना होगा कि वे कहां तक पढ़े हैं, उनका आधार नम्बर क्या है, व्यवसाय, पैन नम्बर व आयकर देते हैं या नहीं।
ये नम्बर भी होंगे दर्ज, आवेदन में ये बताना होगा
– यदि स्कूल में कार्यरत किसी कार्मिक की संतान उस स्कूल में पढ़ रही है, तो उसके आवेदन में स्पष्ट करना होगा।
– बीपीएल प्रमाण पत्र नम्बर
– आधार नम्बर
– परिवार भामाशाह आईडी नम्बर
– भामाशाह रजिस्ट्रेशन नम्बर
– परिवार राशन कार्ड नम्बर
– यदि विद्यार्थी का किसी बैंक में खाता है, तो आईएमएससी कोड सहित उसे भी लिखना होगा।
आवेदन तैयार
नए आवेदन को भरना होगा, सरकार ने इस आवेदन को बेहतर बनाने व भविष्य की कई जानकारियों को जुटाने के लिए इसे तैयार किया है।
-नरेश डांगी, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) उदयपुर
स्कूल वैन में क्षमता से ज्यादा बच्चे बैठाने पर आरटीओ ने की कार्रवाई
स्कूल प्रशासन में मचा हड़़कंप, स्कूल वैन पर आरटीओ कार्रवाई
उदयपुर। परिहवन विभाग की टीम ने गुरूवार सुबह शहर के साइफन चाैैराहे पर स्थित स्कूली वैन पर कार्रवाई की। टीम ने दो स्कूली वैन मेंं क्षमता से ज्यादा बच्चोंं को बिठाने पर दोनोंं वैन को जब्त करने की यह कार्रवाई की जिससे स्कूल प्रशासन मेंं हड़़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, स्कूल की वैन मेंं ओवरलोडिंग की शिकायत सम्पर्क पोर्टल के जरिए आरटीओ विभाग को मिली थी। इस पर आरटीओ दस्ते ने स्कूल समय पर विज्डम होम स्कूल के बाहर जांच की तो दो स्कूली वैन में क्षमता से ज्यादा 17 से 22 बच्चे बैैठा रखे थे। आरटीओ टीम ने दोनोंं वैन को जब्त कर लिया। इस कार्रवाई से स्कूल प्रबंधन मेंं हड़़कंप मच गया। कई अभिभावक भी इस कार्रवाई की सराहना करते दिखे। आरटीओ सब इंस्पेक्टर ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। क्षमता से ज्यादा स्कूूूल वैन बस मेंं बच्चोंं को बैैठाना अपराध है। ऐसे मेंं गंभीर एक्शन लिया जाएगा।