गेस्ट फैकल्टी भर्ती आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी

faculty

राजस्थान विद्या संबल योजना के तहत गेस्ट फैकल्टी भर्ती में आवेदन करना चाह रहे हजारों युवाओं के लिए खुशखबरी है। अब अभ्यर्थी संस्कृत स्कूलों में रिक्त पदों पर लगने के लिए 7 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। पहले आवेदन की अंतिम तिथि चार नवंबर थी। समय कम मिलने के कारण अभ्यर्थी आवेदन से वंचित हो रहे थे। इसके अलावा शिक्षा विभाग की ओर से रिक्त पदों की सूचनाएं अभ्यर्थियों को समय से नहीं मिल पाईं। माध्यमिक तथा प्रारंभिक शिक्षा विभाग में किस-किस स्कूल में कितने-कितने पद रिक्त हैं, इस संबंध में लिस्ट भी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय तथा संबंधित स्कूलों में चस्पा की गई है।