राजस्थान में 93 हजार शिक्षकों की भर्ती स्थगित

teacher

राज्य के सरकारी स्कूलों में खाली पड़े 93000 पदों को गेस्ट फैकल्टी से भरने की विद्या संबल योजना को शिक्षा विभाग ने आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया है। वरीयता सूची जारी होने से दो दिन पहले सोमवार को शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने इस संबंध में आदेश जारी किए। टीएसपी क्षेत्र में नॉन टीएसपी व बाहरी अभ्यर्थियों की भर्ती और इसमें आरक्षण का प्रावधान नहीं होने जैसे विवादों के बाद सरकार ने इसे स्थगित करने का निर्णय लिया है।

राज्य के सरकारी स्कूलों में खाली पड़े 93000 पदों को गेस्ट फैकल्टी से भरने की विद्या संबल योजना को शिक्षा विभाग ने आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया है। वरीयता सूची जारी होने से दो दिन पहले सोमवार को शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने इस संबंध में आदेश जारी किए। टीएसपी क्षेत्र में नॉन टीएसपी व बाहरी अभ्यर्थियों की भर्ती और इसमें आरक्षण का प्रावधान नहीं होने जैसे विवादों के बाद सरकार ने इसे स्थगित करने का निर्णय लिया है।

अब विभाग ने इस संबंध में वित्त विभाग समेत अन्य से मार्गदर्शन मांगा है। इससे बेरोजगारों की चिंता बढ़ गई है। मामले पर सीएम अशोक गहलोत ने जयपुर में आयोजित मेगा जॉब फेयर में कहा कि आरक्षण कानूनी प्रावधान हो गया है, सुप्रीम कोर्ट ने मुहर लगा दी है। आरक्षण की कोई गणना गड़बड़ हुई है तो ठीक कर देंगे। गेस्ट फैकल्टी में किसी तरह का आरक्षण का कोटा तय नहीं होने से कई विधायकों और जनप्रतिनि धियों ने आपत्ति जताई थी। बसपा के प्रदेशाध्यक्ष भगवानसिंह बाबा सहित कई नेताओं ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था।
यह रही भर्ती प्रक्रिया
07 नवंबर तक आवेदन लिए गए
11 नवंबर को अभ्यर्थियों की अस्थायी सूची स्कूलों में चस्पा की गई
16 नवंबर को स्थाई वरीयता सूची जारी होनी थी।
14 नवंबर को शिक्षा विभाग ने योजना को आगामी आदेश तक स्थगित करने का पत्र जारी कर दिया।
फिर शुरू की जाएगी प्रक्रिया

साभार  राजस्‍थान पत्रिका