शिक्षक से दस हजार की रिश्वत लेता हेडकांस्टेबल गिरफ्तार

arrest
Head Constable arrested

उदयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की स्पेशल यूनिट ने रविवार को गोवर्धन विलास थाने के हेडकांस्टेबल (Head Constable) हरकेश मीणा को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। हरकेश ने यह राशि गोवर्धन विलास निवासी सरकारी टीचर परसराम सालवी से उनके खिलाफ प्राप्त रिपोर्ट को अप्रमाणिक करने की एवज में मांगी थी। ब्यूरो के एएसपी सुरेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि अलवर निवासी हरकेश पुत्र रमेशचन्द्र मीणा गोवर्धन विलास थाने में हेडकांस्टेबल है। परसराम ने रिपोर्ट दी थी कि सेक्टर 14 के जे ब्लॉक में उनका हाउसिंग बोर्ड का मकान है। उन्होंने यह मकान पहले सेवानिवृत्त सैनिक कैलाश चन्द्र नायक को गिरवी दिया था। फिर गिरवी छुड़ाकर कैलाश चन्द्र को ही यह मकान 17 सितंबर 2016 को किरायानामा कर 31 मार्च 2017 तक के लिए किराए दिया था। अवधि खत्म होने पर परसराम ने मकान खाली करने को कहा, लेकिन कैलाशचन्द्र ने मकान खाली नहीं किया और झूठे आरोप लगाकर परसराम के खिलाफ सैनिक कल्याण बोर्ड में रिपोर्ट दे दी। बोर्ड ने जांच और कार्रवाई के लिए लिखकर रिपोर्ट गोवर्धन विलास थाने भेज दी। इस रिपोर्ट को लेकर कुछ दिन पहले हेडकांस्टेबल हरकेश ने परसराम को गोवर्धन विलास थाने बुलाया और सैनिक कल्याण बाेर्ड से रिपोर्ट मिलना बताया। हेडकांस्टेबल ने परसराम से विवाद सुलझाने और रिपोर्ट रफा-दफा करने की एवज में 15 से 20 हजार रुपए की मांग की। परिवादी ने इसकी शिकायत ब्यूरो में कर दी। सत्यापन में हेडकांस्टेबल के 10 हजार रुपए मांगने की पुष्टि हुई। इस पर रविवार को ट्रेप किया गया। हरकेश ने परसराम को एकलिंगगढ़ छावनी के गेट के पास टू व्हीलर शो-रूम के सामने थड़ी पर बुलाया। लेन-देन हो ही रहा था कि एसीबी टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।