शिक्षा बोर्ड की बड़ी पहल
अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड होनहार बेटियों को सम्मानित करेगा। ऐसे परिवारों की बेटियां सम्मानित की जाएंगी जिन्होंने राज्य व जिला स्तर पर निर्धारित कट ऑफ अंक या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हो आैर जो अपने अपने परिवारों में एक मात्र संतान हो या दो संतान हो लेकिन दोनों बेटियां हो। यदि तीन बेटियां हैं उसमें से दो जुड़वां हैं तो ऐसे बेटियां भी पुरस्कार के लिए योग्य हैं। पुरस्कार स्वरूप बच्चियों को 31000, 21000 आैर 5-5 हजार रुपए की राशि का भुगतान स्वयं के बैंक खातों में ऑनलाइन बैंकिंग द्वारा किया जाएगा। बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि पुरस्कार के लिए निर्धारित योग्यता वाली बेटियां 4 जून तक आवेदन कर सकती हैं। आवेदन के लिए माध्यमिक परीक्षा 2017 में राज्य स्तर पर कटऑफ अंक 581 अंक प्राप्त करने वाली बेटियां जिन्हें बोर्ड द्वारा 21 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं जिला स्तर पर निर्धारित कटऑफ अंकों की जिलेवार सूची बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। जिला स्तर पर 5000 रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। माध्यमिक (व्यवसायिक) परीक्षा 2017 के लिए राज्य स्तर पर कटऑफ अंक 568 हैं आैर प्रवेशिका परीक्षा-2017 के लिए कटऑफ अंक 530 हैं। इसमें राज्य स्तर पर पुरस्कार राशि 21000 रुपए आैर जिला स्तर पर 5000 रुपए निर्धारित है। जबकि उच्च माध्यमिक परीक्षा में विज्ञान वर्ग के लिए राज्य स्तर पर कटऑफ अंक 484, वाणिज्य के लिए 471 आैर कला वर्ग के लिए 475 अंक निर्धारित हैं, इसमें राज्य स्तर पर 31000 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। जबकि जिला स्तर पर 5000 रुपए की पुरस्कार राशि तय है। वहीं वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा-2017 के लिए कटऑफ अंक 442 हैं। राज्य स्तर पर पुरस्कार राशि 31000 रुपए आैर जिला स्तर पर 5000 रुपए तय है। बोर्ड राजस्थान की वेबसाइट www.rajeduboard.nic.in से डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्र निदेशक (शैक्षिक) माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के पते पर भेजे जा सकते हैं।
प्रतापगढ़ के धमोतर स्कूल में होंगे 12 लाख के विकास कार्य
उदयपुर। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग ने प्रतापगढ़ जिले के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धमोतर में दो कक्ष मय बरामदा एवं खेल मैदान विकास व अन्य निर्माण कार्यों के लिए 12 लाख की राशि स्वीकृत की है। जनजाति आयुक्त भवानी सिंह देथा ने बताया कि यह कार्य राजस्थान कृषि विपणन बोर्ड के माध्यम से होगा।