राजस्थान सरकार के कर्मचारी अपनी सैलरी स्लिप कैसे डाऊनलोड करें
How to download salary slip, if you are a Rajasthan Govt Employee
Update June 2020
PayManager (पे मैनेजर) पर 7वें वेतन आयोग की जनवरी-2017 से सितंबर-2017 तक 30%, 30%, 40% किश्तों में तीनों किश्त एक साथ बन सकती है। इसके लिए installment 3 सलेक्ट करना होगा। 100% Amount एक साथ आ जायेगा अगर पहली किश्त का भुगतान हो चुका है तो आप सीधे installment 3 में जाकर एरियर बनायेंगे तो दूसरी किश्त की 30% राशि को शामिल करते हुए 70% राशि का बिल बन जायेगा। इसके अलावा जनवरी-2017 से सितंबर-2017 के बीच उठने वाले समर्पित अवकाश वेतन का एरियर भी बनने लग गया है। यह बात अलग है कि यह राशि GPF वालों को नकद नहीं मिलकर GPF में जमा कर रहा है।
Chicago, Los Angeles Police Departments Have Been Using ‘Stingrays On Steroids’ For Over A Decade clomid 50mg big pharma coalition to take on superbugsपे मैनेजर – राजस्थान सरकार के कर्मचारियों की सैलरी स्लिप
PayManager – Salary Receipt for Rajasthan Govt Employees
पे मैनेजर कैसे खोले (How to Open PayManager): अपनी Pay स्लिप प्राप्त करने के लिए सभी राजस्थान सरकार के डिपार्टमेंट के कर्मचारी पे-मैनेजर
http://paymanager.raj.nic.in
पर रजिस्ट्रेशन करेंं। PayManager राजस्थान राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए वेतन बिल तैयार करने की प्रणाली है। यह कर्मचारियों के वेतन बिल तैयार करने के लिए आम और एकीकृत मंच प्रदान करता है। वेतन बिल तैयार करने के लिए सॉफ्टवेयर न सिर्फ बिल तैयार करता है बल्कि डीए बकाया, बोनस, बकाया राशि की जानकारी प्रदान करता है।
पे मैनेजर पर लॉगइन कैसे करें (How to login in PayManager): सैलरी स्लिप निकलने के लिए Paymanager – paymanager.raj.nic.in की वेबसाइट पर जाएँ और लोगिन करें।
http://paymanager.raj.nic.in/
इस मुख्य वेबसाइट में डीडीओ पावर तथा एप्लाई के लिए अलग लॉगइन की सुविधा दी गई है। इसका यूआरएल इस प्रकार है..
http://paymanager2.raj.nic.in/
कर्मचारी अपना व्यक्तिगत विवरण, Pay Slip, GA55A की जानकारी/ Download के लिए Click करें
(User Name आपका Employee ID तथा Password आपका जन्म दिनांक होगा, (जैसे आपका जन्म दिनांक 01/07/1956 है तो आपका Password 01071956 होगा) इसके बाद 5 अंको का कोड डालकर Employee पर क्लिक करके Login करें, Password बदलें, नए Password से दुबारा Login करके अपनी जानकारी प्राप्त करें, Password प्रथम बार ही बदला जायेगा )
इस लिंक में जाकर लॉगइन करने पर डीडीओ पावर एवं कर्मचारी पे मैनेजर के जरिए सैलेरी स्लिप प्राप्त कर सकते हैं। यहां आहरण वितरण अधिकारी वेतन, बोनस बिल, यात्रा भत्ता, वरदी व्यय भत्ता, ऑफिस के पानी बिजली के बिल सहित ऑफिस के सभी खर्च के बिल बनाकर यहां से कोषाधिकारी को भेजे जा सकते हैं। इसे इंटीग्रेटेड फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम के हिस्से के रूप में लागू किया गया है। वर्ष 2011 से चल रही इस प्रक्रिया में राजस्थान के सभी सरकारी विभागों को शामिल कर लिया गया है। शिक्षकों की सैलेरी भी अब इसी के माध्यम से मिल रही है। इस वेबसाइट के जरिए सभी सरकारी विभाग, वित्त, फाइनेंस और ट्रेजरी आपस में जुड़ जाते हैं।
PayManager is the Pay Bill Preparation System which meant for the Employees of the Government of Rajasthan State. It provides the common and integrated platform to prepare the pay bills of the employees. The Software not only provides the facilities for Pay bill Preparation but also Preparation of DA Arrear, Bonus, Arrears and Leave encashment Bills.
Paymanager related quary
Duplicate data Employee Record
Duplicate data merge facility available in TO login ..
If duplicate data not matched at TO level , treasury will send mail to —
aaopaymanager.ifms@rajasthan.gov.in
Employee Login
Use Employee Login on pay-manager As Employee login — http://paymanager2.raj.nic.in
( User Name —Employee Id & Password ( First Time ) — Last 4 Digit of your Bank Account)

For Reset Password for Employee login
http://paymanager.raj.nic.in/Webpages/ForgotPassword.aspx )
Please Use “Forgot Password (Employee Login)”
Provide Bank Account, DOB, and Employee Id and Mobile no
*(If mobile no is not exist in paymanager then not required to provide).
If mobile no is exist in paymanager , provide mobile no ,Click on “Verify Mobile no”. Employee will receive an OTP on mobile no. Enter that OTP in text Box which will be shown after click on “Verify Mobile no”.
( Note :To add mobile no employee will Contact to DDO )*
After then Click on “Submit” button
When message Shown “Password reset successfully” Then Use Last 4 Digit of your Bank Account as Password.
For change Bank account detail
Employee will generate online request ( in employee Login) and forward this request to DDO , DDO will Approve and forward request to Treasury
then treasury will update account no.
(this request may also generate by DDO (in Employee Detail update in Authorization ) and forward to treasury )