मिड डे मील फार्म कैसे भरें? How to fill MDM form?

SMS based Automated Monitoring System Project for MDM
SMS based Automated Monitoring System Project for MDM

मिड डे मील फार्म कैसे भरें? How to fill MDM form?

इस लेख में मिड डे मील योजना के तहत ऑनलाइन परफार्मा भरने की विधि स्‍टेप बाइ स्‍टेप दी गई है। इसका इस्‍तेमाल कर आप आसानी से मिड डे मील के दैनिक और मासिक फार्म भर सकेंगे। How to fill MDM form?

सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करें, यह लिंक मिड डे मील के लिए राज्‍य सरकार की ओर से दिया गया लिंक है।

http://rajssa.nic.in/School/SMIS_Login.aspx?App=19

अब आपको निम्न ऑप्शन चयन करने है

  • District
  • block/village
  • School
  • Login ID स्वतः आएगी
  • Possword
  • Captcha (जो कि नीचे लिखा हुआ है)
  • अब Login करें

आप डोमेन के भीतर आ चुके हैं और आपके विद्यालय का शाला दर्शन पेज खुल चुका है, अब आपको यहां “School” पर क्लिक करना है, अब निम्न फॉर्म दिखाई देंगे…

  • Performa – 1
  • MDM-Form- 1
  • MDM-Form- 2
  • MDM-Form- 3

सर्वप्रथम आपको M1 भरना है इसमें निम्न सूचनाएं भरनी है. विद्यालय की भौगोलिक लोकेशन का चयन करें, MDM रसोई की श्रेणी का चयन करें। याद रखें नामांकन सूचना पहले से ही फीड हे उसमे बदलाव संभव नही है जिसका आधार September 2015 है। इसके बाद स्कुल के…

  • head teacher/HM
  • mdm incharge-1
  • mdm incharge-2

इनके नाम चयन करने के बाद इनके mobile number स्वतः आ जायेंगे, इसके बाद SAVE करें। सेव होने के बाद यह लिखा हुआ आएगा

डेटा सफलता पूर्वक सेव किया गया


अब आपकों M2 भरना है, इसके लिए आपको निम्नलिखित सूचनाएं feed करनी हैं

  • Mdm के लिये सेपरेट बैंक अकाउंट = Y/N
  • mdm राशि प्राप्त होने का प्रकार = cash/bank
  • बैंक का नाम जिसमें अकाउंट है
  • IFSC code
  • Bank branch
  • Core बैंकिंग सेवा Y/N
  • वर्तमान में खाते में राशि

अब किचन कम स्टोर की जानकारी

  • वर्तमान स्थिति
  • भौतिक स्वीकृति
  • खाना पकाने के लिए बर्तन उपलब्ध Y/N
  • खाना खाने के लिए बर्तन उपलब्ध Y/ N
  • बर्तन कहाँ से ख़रीदा

कुक कम हेल्पर की जानकारी

  • नाम
  • लिंग
  • जाति
  • BPL =Y/N
  • पेमेंट mode
  • मासिक भत्ता

अब ▶ SAVE ◀ करें


इसके बाद M3 प्रपत्र फीड करें

सबसे पहले date पर click करें जिस तरीख की सूचना फीड करनी हे वो date चयन करें इसके बाद

कक्षा1 से 5 तक के

  • कुल उपस्थित
  • कुल लाभांवित
  • फिर 6 से 8 तक
  • कुल उपस्थित
  • कुल लाभांवित

फिर फूड का प्रकार चयन करे

  • Weat
  • Rice
  • या दोनों

इसके बाद ▶ save ◀ करें

सेव के बाद भरी हुई सूचना नीचे दिखाई देगी, गलत फीड होने पर Delet करके पुनः भरी जा सकती है, M3 को माह की अंतिम तारीख से पहले फीड करें। जहाँ तक हो सके सप्ताह के अंत में फीडिंग करें।


पोषाहार का SMS भेजने हेतु टोल फ्री नंबर जारी किया गया है

“15544”

अब इस नंबर पर sms करना है, भेजने का तरीका…

यदि पोषाहार विद्यालय में बना है तो 

  • Mdm <space> कुल छात्रों की संख्या
  • लाभांवित छात्रो की संख्या
  • जैसे :- MDM 30

यदि विद्यालय में पोषाहार नहीं बना है तो

  • MDM 0 1/2/3/4/5
  • 0 zero मतलब किसी ने नहीं खाया
  • कोड 1 अनाज उपलब्ध नहीं है
  • कोड 2 कुक उपलब्ध नहीं है
  • कोड 3 किराणा सामान उपलब्ध नहीं है
  • कोड 4 एन जी ओ से प्राप्त नहीं
  • कोड 5 विद्यालय में अवकाश।
  • कोड 6 अन्य कारण

मोबाइल no बदलने के लिए…

MDM P <space> Old number <space> New number

इसे 15544 पर Send करें।


प्रत्येक माह की 1 तारिख को

उस पुरे महीने के लिए उपलब्ध स्टॉक और राशि की जानकारी के लिये निम्न SMS भेजें

MDM M 58 Y N

यहाँ

  • 58 पिछले महीने का विद्यालय का कुल नामांकन है
  • Y से तात्पर्य पुरे महीने के लिए उपलब्ध खाद्यान से हे यदि खाद्यान हे तो y यदि नही हे तो N लिखें
  • उसके बाद यदि राशि उपलब्ध हे तो Y और नही हे तो N लिखे और

15544 पर भेजें

ये माह मे 1 बार ही भेजना सुनिश्चित करें।