आईआईएमयू का छठा दीक्षान्त समारोह

-समारोह में पीजीपी (180) और पीजीपीएक्स (20) के 200 विद्यार्थियों को डिग्री दी गई

उदयपुर। आईआईएमयू (IIMU’s) उदयपुर का 6 वाँ दीक्षांत समारोह शुक्रवार को हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अथिति हीरो एंटरप्राईजेज के अध्यक्ष सुनीलकांत मुंजल थे। निदेशक जनत शाह ने बताया कि समारोह में पहली बार mba की डिग्रियाँ दी गईं। अब तक डिप्लोमा देने का प्रावधान था। Iim बिल पास होने के बाद यह पहला बैच है जिसे डिग्री दी गईं है। क़रीब दो सौ छात्रों को यह डिग्री मिली हैं।

मुख्य अतिथि हीरो एंटरप्राईजेज के अध्यक्ष सुनीलकांत मुंजल ने कहा कि अगले कुछ दशकों में करियर में वे सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति होंगे, दुनिया भर में भारत को परिभाषित करने जा रहे हैं। आप जब यहां से जा रहे हैं तो आपके कार्य व योग्यता हमारे राजदूत की तरह काम आएगी। आईआईएमयू के शासी बोर्ड अध्यक्ष पंकज पटेल ने मुंजल का परिचय करवाया। उन्होंने कहा कि यह आईआईएम को डिप्लोमा के बजाय डिग्री देने की अनुमति दे रहा है। हमारे यहां के पीजीपी स्नातक, मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री सबसे पहले प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने नए बिल पर बात करते हुए कहा कि एक और महत्वपूर्ण बदलाव यह है कि अधिनियम के अनुसार पांच पूर्व छात्र संस्थान के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के सदस्य बन सकते हैं। इसलिए भविष्य में आप में से कुछ आज स्नातक होने के साथ-साथ अपने साथी पूर्व छात्रों के साथ-साथ आईआईएमयू के चल रहे विकास पर सीधा प्रभाव डाल सकेंगे। इस अवसर पर निदेशक जनत शाह ने विद्यार्थियों से कहा कि पहले जब इस द्वार में पढ़ाई के लिए प्रवेश किया था, और अब वे यहां से जाते समय कितना बदल गए हैं। उन्होंने कहा कि यहां से सीखे अनुभव जीवन भर उन्हें काम आएंगे।