IIT मुंबई ने जारी किया परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, gate.iitb.ac.in से करें डाउनलोड
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मुंबई ने GATE 2021 के लिए 08 जनवरी, 2021 को एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitb.ac.in के जरिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस बार यह परीक्षा 5 फरवरी से शुरू होगी, जो 14 फरवरी तक जारी रहेगी। यह परीक्षा दो शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे और दोपहर 3 से 6 बजे तक आयोजित की जाएगी।
27 विषयों के लिए होगी परीक्षा
परीक्षा से पहले कैंडिडेट चाहें तो मॉक टेस्ट भी दे सकते हैं। इसके लिए GOAPS पोर्टल पर दिए गए लिंक से टेस्ट ले सकते हैं। आधिकारिक बयान के मुताबिक ये मॉक टेस्ट लिंक GATE 2021 के उम्मीदवारों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBB) का अभ्यास करने के लिए उपलब्ध किया गया है। इस साल 27 विषयों के लिए एप्टीट्यूड टेस्ट आयोजित किया जाएगा।
IISc बैंगलोर और सात IITs करते हैं परीक्षा का आयोजन
GATE एक नेशनल लेवल का एग्जाम है, जिसे IISc बैंगलोर और सात IITs बॉम्बे, दिल्ली, गुवाहाटी, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास और रुड़की संयुक्त रूप से आयोजित करते हैं। परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के रूप में आयोजित की जाती है। परीक्षा में सफल होने वाले कैंडिडेट को देश भर के इंजनीयरिंग या टेक्नोलॉजी या आर्किटेक्चर कोर्सेस के मास्टर्स डिग्री और डॉक्टोरल प्रोग्राम में एडमिशन दिया जाता है।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- gate.iitb.ac.in पर जाएं।
- होमपेज पर डाउनलोड एडमिट कार्ड की लिंक पर क्लिक करें।
- अब एनरोलमेंट आईडी/ ईमेल और पासवर्ड डाल कर सबमिट करें।
- सबमिट करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।
- इसे डाउनलोड करें और आगे की प्रोसेस के लिए प्रिंट आउट ले लें।