शिक्षा मंत्री ने अलवर जिले की टहला तहसील का उदघाटन एवं राजकीय महाविद्यालय का किया शिलान्यास

inauguration of govt college

जयपुर, 17 दिसम्बर। शिक्षा मंत्री एवं अलवर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने शनिवार को अलवर जिले की टहला तहसील का उद्घाटन एवं नवीन राजकीय महाविद्यालय टहला का शिलान्यास किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में बडी संख्या में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोले गए हैं जिससे गरीब तबके के विद्यार्थी भी गुणवत्तापूर्ण अंग्रेजी शिक्षा प्राप्त कर पा रहे हैं । डॉ. कल्ला ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है । शिक्षा मंत्री ने कुण्डरोली, अनावडा( राजगढ), डेरा थानागाजी में महात्मा गांधी इग्लिश मिडियम स्कूल तथा पावटा, बल्लुवास व खरकडा में राजकीय सीनियर सैकडंरी स्कूल खोलने की घोषणा भी की।

कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार आमजन को सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि बजट घोषणा के तहत सरकार द्वारा अलवर जिले में विभिन्न विकासोन्मुखी कार्य कराकर आमजन को लाभांवित किया गया है।

इस अवसर पर राजस्थान पर्यटन निगम लि. के चेयरमैन श्री धर्मेन्द्र राठौड,पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह, थानागाजी विधायक कांती प्रसाद मीणा सहित कई जन प्रतिनिधि और गणमान्य लोग उपस्थित थे।