5 सरकारी डिपार्टमेंट्स में 20 हजार पदों पर वैकेंसी:इंडियन एयरफोर्स, आर्मी, बैंक, शिक्षा विभाग में भर्तियां; जुलाई तक आवेदन

उच्च शिक्षण संस्थानों 5 सरकारी डिपार्टमेंट्स में 20 हजार पदों पर वैकेंसी:इंडियन एयरफोर्स, आर्मी, बैंक, शिक्षा विभाग में भर्तियां; जुलाई तक आवेदन

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को अगले 2 महीने में केंद्र और राज्य सरकार के 5 विभागों में लगभग 20 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है। इसमें 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। इनमें राजस्थान शिक्षा विभाग में 272, इंडियन आर्मी में 458, IBPS में 6035, DRDO में 630 और अग्निवीर योजना के तहत 15 हजार पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

राजस्थान के शिक्षा विभाग ने टीचर्स के 272 पदों पर वैकेंसी

इसके लिए कैंडीडेट्स राजस्थान संस्कृत शिक्षा निदेशालय की ऑफिशल वेबसाइट http://rajsanskrit.nic.in पर जाकर 20 जुलाई तक अप्लाई कर सकते हैं। कैंडिडेट सिलेक्शन रिटन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

वैकेंसी डिटेल

नॉन टीएसपी
संस्कृत- 101 पद
सामान्य- 108 पद
कुल- 209 पद
टीएसपी
संस्कृत- 40 पद
सामान्य- 23 पद
कुल- 63 पद

फर्स्ट लेवल शिक्षक भर्ती 2022 के लिए योग्यता

समान्य विषय के लिए- उम्मीदवारों को कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही दो साल का डीएलएड पास होना चाहिए।
संस्कृत विषय के लिए- कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ उपाध्याय या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। इसके साथ ही कैडिडेट्स का डीएलएड पास होना चाहिए।
रीट परीक्षा पास होना है जरूरी
फर्स्ट लेवल शिक्षक भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों को रीट परीक्षा भी पास होना जरूरी है। उम्मीदवारों के रीट 2021 में इतने अंक होने चाहिए।

सामान्य 60%
ईडब्ल्यूएस/ओबीसी/एसटी/एससी 55%
एक्समैन/विधवा महिलाएं सभी श्रेणी 50%
दिव्यांग 40%
सहारिया आदिम जाति वर्ग 35%

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन(IBPS) ने सरकारी बैंकों में क्लर्क के 6035 पदों पर वैकेंसी निकाली: इसके लिए 20 साल से 28 साल तक के कैंडिडेट्स IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.ibps.in/ पर जाकर 21 जुलाई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

योग्यता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। आवेदन करने की न्यूनतम उम्र 20 साल और अधिकतम उम्र 28 साल है।

प्री एग्जाम पैटर्न

रीजनिंग : 40 प्रश्न 40 नम्बर
मैथ्स : 40 प्रश्न 40 नंबर
समय : 45 मिनट
गलत प्रश्न पर 1/4 निगेटिव मार्किंग
मेन्स एग्जाम

समय : 120 मिनट
हिंदी / इंग्लिश : 40 प्रश्न 40 नंबर
मैथ्स : 40 प्रश्न 50 नम्बर
रीजनिंग : 40 प्रश्न 50 नंबर
कंप्यूटर : 40 प्रश्न 20 नंबर
जनरल अवेयरनेस : 40 प्रश्न 40 नंबर
गलत प्रश्न पर 1/4 निगेटिव मार्किंग
ऐसे करें अप्लाई

सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
होम पेज पर ‘Click here to apply online for common recruitment
process for clerk XII (CRP-Clerks-XII)’ पर क्लिक करें।
अब न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करें।
इसके बाद वापस पेज पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड सबमिट कर लॉग इन करें।
अब अपना एप्लिकेशन फॉर्म भरें।
आवेदन फीस जमा करें।
आपका फॉर्म जमा हो जाएगा, इसका प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख लें।

भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन(DRDO) में बंपर वैकेंसी: इसके लिए ग्रेजुएट इंजीनियर्स और साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट कर चुके कैंडिडेट्स DRDO की ऑफिशियल वेबसाइट rac.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। यह भर्ती डीआरडीओ के डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एवं टेक्नोलॉजी (DST) और एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) में होगी।

सैलरी
साइंटिस्ट बी और इंजीनियर बी पदों पर भर्ती होने के बाद पे मैट्रिक्स का लेवल-10 (7वां सीपीसी), 56,100 रूपए सैलरी दी जाएगी।

वैकेंसी की डिटेल
नोटिस के अनुसार डीआरडीओ में कुल 630 वैकेंसी है। इसमें 579 वैकेंसी डीआरडीओ में, 8 वैकेंसी डीएसटी और 43 वैकेंसी एडीए में है। जहां तक पोस्ट की बात है तो साइंटिस्ट ‘बी’ की 587 पोस्ट और इंजीनियर ‘बी’ की 43 पोस्ट हैं।

फीस
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैंडिडेट को फीस के तौर पर 100 रुपए ऑनलाइन मोड में सबमिट करने होंगे।

योग्यता
उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग की संबंधित ट्रेड में फर्स्ट क्लास बैचलर डिग्री होनी चाहिए। साथ ही संबंधित विषय में गेट परीक्षा पास होना आवश्यक है। अगर आईआईटी/एनआईटी से डिग्री हासिल की है तो एग्रीगेट मार्क्स कम से कम 80 प्रतिशत होने जरूरी हैं।
सिलेक्शन प्रोसेस
कैंडिडेट का सिलेक्शन गेट के स्कोर और लिखित परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा। डीआरडीओ लिखित परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू के मार्क्स के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार करेगा। इसमें 80 फीसदी वेटेज लिखित परीक्षा का और 20 फीसदी पर्सनल इंटरव्यू का होगा।

इंडियन आर्मी के जरिए देश सेवा करने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए भर्तियां: आर्मी ने राजस्थान समेत देशभर में 458 पदों पर भर्ती निकली है। इसके तहत कुक, सिविलियन कैटरिंग इंस्ट्रक्टर, एमटीएस (चौकीदार), टिन स्मिथ, ईबीआर, नाई कैंप गार्ड, एमटीएस (माली/माली), एमटीएस (मैसेंजर/रेनो ऑपरेटर), स्टेशन ऑफिसर, फायरमैन, फायर इंजीनियर, फायर फिटर, सिविलियन मोटर ड्राइवर, और क्लीनर के पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए 18 से 27 साल तक की उम्र के कैंडिडेट्स आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट indianarmy.nic.in पर जाकर 15 जुलाई तक अप्लाई कर सकते हैं।

योग्यता

टिन स्मिथ, कैंप गार्ड, कैंप गार्ड, एमटीएस (माली / माली), एमटीएस (चौकीदार), फायर फिटर, क्लीनर – मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष। संबंधित ट्रेड में दक्ष हो।
EBR – मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष। सभी कैनवास/कपड़ा और चमड़े की मरम्मत करना आना चाहिए।
नाई – मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष। सम्बन्धित ट्रेड में कुशल होना चाहिए।
MTS (मैसेंजर / रेनो ऑपरेटर) – मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष। सम्बन्धित ट्रेड में कुशल होना चाहिए।
सिविलियन कैटरिंग इंस्ट्रक्टर- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से मैट्रिक या समकक्ष। मान्यता प्राप्त बोर्ड से कैटरिंग में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट।
कुक – मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास या समकक्ष योग्यता। भारतीय खाना पकाने और व्यापार में कुशलता जरूरी।
सिविलियन मोटर ड्राइवर – मान्यता प्राप्त संस्थान से मैट्रिक या समकक्ष। भारी और हल्के मोटर वाहनों दोनों के लिए वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। मोटर वाहन चलाने का कम से कम दो साल का अनुभव होना चाहिए।
सैलरी

भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्शन होने के बाद उम्मीदवारों को हर महीने 18,000 रुपए से लेकर 29,200 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस

सिलेक्शन प्रोसेस में रिटन टेस्ट के साथ स्किल और फिजिकल टेस्ट का आयोजन किया जाएगा।

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। अपना आवेदन “पीजिंग ऑफिसर, सिविलियन डायरेक्ट रिक्रूटमेंट बोर्ड, सीएचक्यू, एएससी सेंटर (साउथ) – 2 एटीसी / एएससी सेंटर (नॉर्थ) -1 एटीसी एग्राम पोस्ट, बेंगलूरु -07 पर भेज सकते हैं।

भारत सरकार द्वारा 12वीं पास युवाओं के पास अग्निवीर बनने का शानदार मौका: इसके लिए कैंडिडेट इंडियन एयरफोर्स की ऑफिशियल वेबसाइट https://indianairforce.nic.in/ पर जाकर 5 जुलाई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

योग्यता
अग्निवीर के पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट के पास 50 प्रतिशत अंकों के साथ मैथ, फिजिक्स और इंग्लिश विषयों के साथ 12वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए। या फिर उम्मीदवार के पास 50 प्रतिशत अंकों के साथ निर्धारित इंजीनियरिंग ट्रेड में डिप्लोमा होना चाहिए। अथवा कैंडिडेट ने 50 प्रतिशत अंकों के साथ फिजिक्स, मैथ और इंग्लिश में दो साल का वोकेशनल कोर्स पास किया हो।

आयु सीमा और शारीरिक क्षमता
कैंडिडेट की आयु 17 साल 6 महीने से 23 साल के बीच होनी चाहिए। यानी कैंडिडेट का जन्म 29 दिसंबर, 1999 से 29 जून 2005 के बीच होना चाहिए। आयु की गणना अप्लाई करने की तारीख से तय होगी। कैंडिडेट की लंबाई 152.5 सेंटीमीटर और सीना फुलाने की रेंज 5 सेमी. तक होनी चाहिए।

एप्लिकेशन फीस
सभी कैंडिडेट को ऑनलाइन मोड में 250 रुपए एप्लिकेशन फीस के तौर पर जमा करने होंगे। इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।