राजकीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ व्यवस्थाएं और सुविधाएं भी हों सुनिश्चित -जयपुर,कलक्टर – प्रशासनिक अधिकारियों ने जिले में संचालित विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण

schools

जयपुर, 9 दिसंबर। राज्य सरकार की मंशा है कि राजकीय विद्यालयों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ सर्वांगीण विकास के लिए बुनियादी सुविधाएं भी मिलें। यह बात जयपुर जिला कलेक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने शुक्रवार को जिलें में संचालित राजकीय विद्यालयों में शिक्षण सहित सभी व्यवस्थाएं और सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ औचक निरीक्षण के दौरान कहीं।

एक करोड़ 3 लाख की राशि से स्कूलों में विकसित होंगीं सुविधाएं

इस दौरान श्री राजपुरोहित ने स्वयं गणगौरी बाजार स्थित राजकीय विद्यालय सहित शहर के 20 विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय में शिक्षण कार्य, निर्माण कार्याें सहित अन्य व्यवस्थाओं और सुविधाओं का जायजा भी लिया। उन्होंने स्कूल प्रधानाचार्य सहित अन्य शिक्षकों से विद्यालय संचालन को लेकर चर्चा की और फीडबैक भी लिया।
उन्होंने विद्यालय प्रशासन से जुड़े पदाधिकारियों से विद्यालय में बच्चों के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं और सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विकास कोष से एक करोड़ 3 लाख की राशि से इन विद्यालयों में बुनियादी सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

जिला कलक्टर के निर्देश पर अतिरिक्त जिला कलक्टर, सहायक कलक्टर एवं उपखण्ड अधिकारियों सहित जिला प्रशासन के 20 अधिकारियों ने जिले के विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने विद्यालयों में बच्चों और शिक्षकों की उपस्थिति, शिक्षण कार्य, स्कूल ड्रेस, पोषाहार, दूध वितरण, शौचालय सहित अन्य व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारियों ने स्कूलों में संधारित किये जा रहे रिकॉर्ड की भी जांच की। साथ ही कक्षाओं में जाकर बच्चों से बातचीत भी की। अधिकारियों ने स्वयं पोषाहार और दूध की गुणवत्ता की जांच की तथा निरीक्षण के बाद सभी अधिकारियों ने 23 बिन्दुओं पर आधारित रिपोर्ट कलक्टर कार्यालय में प्रस्तुत की है।