मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय : विधि महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए साक्षात्कार 16 मार्च से शुरू होंगे
उदयपुर। मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय संबद्ध विधि महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए साक्षात्कार (Interview) 16 मार्च से शुरू होंगे। रजिस्ट्रार एचएस भाटी ने बताया कि सुबह नौ बजे से साक्षात्कार होंगे। पहले दिन 16 व 17 मार्च को 40-40 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार होंगे और 18 मार्च को 31 सदस्यों के साक्षात्कार होंगे। एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए नौ अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 18 मार्च को दोपहर 2 बजे से होंगे।
लाना होगा फोटो व परिचय पत्र
दूसरे फेज में एक पद पर दस अभ्यर्थी होने पर साक्षात्कार लिया जाता है, जिसमें अभ्यर्थी को स्वयं का फोटो और परिचय पत्र लाना होगा। साथ ही अपने मूल दस्तावेज लेकर पहुंचना होगा। सलेक्शन कमेटी के समक्ष वही अभ्यर्थी पहुंचेगा जिसके पास अपने मूल दस्तावेज होंगे, जिसमें अंकतालिकाएं, डिग्रियां, नेट व स्लेट के दस्तावेज, जाति प्रमाण पत्र भी जरूरी होगा। वरीयता सूची कुल अंकों के आधार पर तैयार होगी।
स्क्रीनिंग टेस्ट को लेकर स्थिति स्पष्ट
मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय ने बुधवार को अपने पोर्टल पर स्पष्ट किया कि एक पद पर दस से अधिक पात्र अभ्यर्थी होने पर स्क्रीनिंग टेस्ट लिया जाएगा। यदि एक पद पर दस से कम अभ्यर्थी होंगे तो इसमें स्क्रीनिंग टेस्ट नहीं लिया जाएगा। साथ ही स्क्रीनिंग टेस्ट लेने का एकमात्र उद्देश्य रहता है कि साक्षात्कार के लिए सही तरीके से पात्र अभ्यर्थियों का चयन किया जा सके। हालांकि इससे पूर्व पत्रिका ने कुलपति से विशेष बातचीत में सभी नियम स्पष्ट कर दिए थे। इस स्क्रीनिंग टेस्ट के अंक अभ्यर्थी चयन में शामिल नहीं किए जाते।
ऐसे मिलेंगे अंक
अकादमिक योग्यता – 30
शोध प्रदर्शन- 20
संदर्भ ज्ञान व शिक्षण योग्यता (ग्रुप डिस्कशन, पढ़ाई का तरीका, सवाल-जवाब)- 30
साक्षात्कार प्रदर्शन- 20