शिक्षा के सुधार पर संपर्क फांउडेशन करेगा 40 करोड का निवेश

Online-Classes-For-The-Underprivileged

प्राथमिक शिक्षा में लर्निंग के परिणामों में सुधार लाने के लिए संपर्क फांउडेशन राजस्‍थान के करीब 65 हजार विद्यालयों में 37 लाख बच्‍चाें की पढाई की गुणवत्‍ता में सुधार लाने के लिए करीब चालीस करोड रूपयों का निवेश करेगा। फांउडेशन के अनुसार इसके लिए हाल ही में स्‍कूल शिक्षा परिषद और फांउडेशन के मध्‍य एक पंचवर्षीय एमओयू हुआ है और इस कार्यक्रम के पहले चरण में आठ जिलों का चयन किया गया है इसमें जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर, धौलपुर, सिरोही, बारां, करौली का चयन किया गया है।