Jaipur reet: रीट के प्रमाण-पत्र वितरण के लिए 6 केंद्र

reet अध्यापक भर्ती एवं पात्रता परीक्षा

Jaipur : रीट के प्रमाण-पत्र वितरण के लिए 6 केंद्र

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से फरवरी में आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)-2015 परीक्षा में पात्र घोषित परीक्षार्थियों के प्रमाण-पत्रों का वितरण जिला मुख्यालयों पर किया जाएगा। इसके लिए जिला मुख्यालयों पर वितरण केन्द्रों बनाए गए हैं। बोर्ड ने इन केंद्रों पर रीट के प्रमाण पत्र भेज दिए हैं। परीक्षार्थियों ने परीक्षा देने के लिए जिस जिले का चयन प्रथम विकल्प के रूप में किया था,उस जिले के वितरण केन्द्र से ही उन्हें प्रमाण पत्र मिलेगा। राज्य के 33 जिलों में 57 वितरण केन्द्र बनाये गये है। राजधानी जयपुर में 6 वितरण केंद्र बने हैं। जयपुर में शहीद अमीत भारद्वाज राजकीय सी.से.स्कूल माणकचौक,राजकीय महारानी बालिका सी.से.स्कूल बनीपार्क,राजकीय पोद्दार सी.से.स्कूल गांधीनगर,राजकीय सी.से.स्कूल दुर्गापुरा,राजकीय बालिका सी.से.स्कूल आदर्श नगर और राजीव गांधी विद्या भवन शिक्षा संकुल से प्रमाण पत्र वितरित होंगे। बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के लिए वितरण केन्द्रों का नाम परीक्षार्थियों को परीक्षा आवेदन पत्र में अंकित किए मोबाइल नंबर पर मैसेज द्वारा भेज दिया है। प्रमाण पत्र 16 अगस्त तक वितरित होंगे।