बीकानेर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा आयोजित शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक ग्रेड III सीधी भर्ती 2018 में चयनित 228 अभ्यर्थियों के जिला आवंटन काउंसलिंग तथा पदस्थापन के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने समय सारिणी जारी कर दी है। इसके अनुसार इन शारीरिक शिक्षकों को 20 जुलाई से नियुक्ति आदेश जारी किए जाएंगे।
आदेश में दी समय सारिणी के अनुसार जिला आवंटन के लिए विकल्प पत्र प्राप्त हो चुके हैं। अब 3जुलाई से 6 जुलाई के बीच जिला आवंटन किया जाएगा। इसके बाद 7 जुलाई से 16 जुलाई के बीच जिला स्तर पर काउंसलिंग तैयारी तथा आवेदन पत्रों को जिला शिक्षा अधिकारियों को भिजवाया जाएगा। 20 जुलाई और इसके बाद जिला स्तर पर काउंसलिंग आयोजित कर नियुक्ति आदेश जारी किए जाएंगे।