JRF – NET के लिए अब आवेदन 23 नवम्‍बर तक

CTET परीक्षा 2018 neet 2020 jee main jee advance constable recruitment Exam alerts

JRF – NET के लिए अब आवेदन 23 नवम्‍बर तक

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने नेट/जेआरएफ JRF – NET की आवेदन तिथि बढ़ा दी है। अभ्यर्थी अब 23 नवम्बर तक ऑनलाइन फार्म भर सकेंगे। ई-चालान से फीस 24 नवम्बर तक जमा होगी।

सीबीएसई ने 16 नवम्बर तक ऑनलाइन फार्म भरवाए। इस दौरान 500 और 1000 के नोट बंद होने से सैकड़ों अभ्यर्थी फार्म और ई-चालान से बैंकों में फीस जमा नहीं करा सके। देश भर में अभ्यर्थियों की परेशानियों को देखते हुए सीबीएसई ने आवेदन तिथियों में संशोधन किया।

संशोधित कार्यक्रम के अन्तर्गत अभ्यर्थी 23 नवम्बर तक ऑनलाइन फार्म भर सकेंगे। ई-चालान से फीस 24 नवम्बर तक जमा कराई जा सकेगी।

त्रुटियों में सुधार अब 28 से

अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन की त्रुटियां 28 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक सुधार सकेंगे। इनमें नाम, परिजनों के नाम की स्पेलिंग, पता, टेलीफोन नंबर और अन्य त्रुटियां शामिल होंगी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में आवेदन की त्रुटियां 22 से 29 नवम्बर तक सुधारी जा सकती थीं। अभ्यर्थियों की दिक्कतों के चलते कार्यक्रम में संशोधन किया गया है।