जूनियर लीगल ऑफिसर पदों के 28 जनवरी को होने वाले इंटरव्यू 1 फरवरी को होंगे
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित किए जा रहे जूनियर लीगल ऑफिसर पदों के इंटरव्यू में आंशिक बदलाव किया गया है। नगर निकाय चुनाव को देखते हुए 28 जनवरी को होने वाले इंटरव्यू अब 1 फरवरी को होंगे। इस संबंध में आयोग की ओर से मंगलवार को दिशा निर्देश जारी किए गए।
आयोग की संयुक्त सचिव नीतू यादव ने बताया कि जूनियर लीगल ऑफिसर (विधि एवं विधिक कार्य विभाग) के पदों के लिए साक्षात्कार 11 से 29 जनवरी 2021 तक आयोजित किए जा रहे हैं। राज्य में 28 जनवरी को नगरीय निकायों के आम चुनाव होने के कारण 28 जनवरी को होने वाले साक्षात्कार अब 1 फरवरी को होंगे। इंटरव्यू का बाकी कार्यक्रम यथावत रहेगा।
कृषि अधिकारी पदों के लिए हुई परीक्षा में 58% अभ्यर्थी हुए शामिल
उधर, मंगलवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा कृषि अधिकारी पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई। जयपुर और अजमेर में हुई इस परीक्षा में करीब 58 परसेंट उपस्थिति रही। आयोग अब जल्द ही इस परीक्षा का मॉडल पेपर वेबसाइट पर जारी करेगा।
आयोग की ओर से सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक अजमेर के 5 और जयपुर के 30 यानी कुल 35 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई। आयोग सचिव शुभम चौधरी ने बताया कि इस परीक्षा के लिए प्रदेश भर से 6703 अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए थे। इनमें से 3877 ने परीक्षा दी और 2826 अनुपस्थित रहे। कुल उपस्थिति 57.84% रही।
जयपुर में 57.84% और अजमेर में 57.82% उपस्थिति
आयोग की ओर से अजमेर और जयपुर की उपस्थिति अलग-अलग भी जारी की है। जयपुर में इस परीक्षा के लिए 5565 अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए थे। इनमें से 3219 ने परीक्षा दी और 2346 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। जयपुर में 57.84% उपस्थिति रही । इधर, अजमेर में इस परीक्षा के लिए 1138 अभ्यर्थी कॉल किए गए थे। इनमें से 658 परीक्षा देने पहुंचे और 480 अनुपस्थित रहे । अजमेर में 57.82% उपस्थिति दर्ज की गई।