LDC पुन: परीक्षा 2013 : 155 परीक्षार्थियों ने दर्ज कराई आपत्तियां
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित एलडीसी पुन:परीक्षा 2013 के दोनों प्रश्न पत्रों की मॉडल आंसर की पर आयोग को 155 अभ्यर्थियों की आपत्तियां मिली हैं। आयोग ने अभ्यर्थियों से तीन दिन में आपत्ति देने के निर्देश दिए थे।
आयोग सूत्रों के मुताबिक इस परीक्षा के पहले प्रश्न पत्र पर कुल 125 अभ्यर्थियों की आपत्ति मिली हैं। दूसरे प्रश्न पत्र पर 30 अभ्यर्थियों की आपत्ति मिली है। आयोग द्वारा शनिवार से ही इन उत्तर कुंजियों पर ऑनलाइन आपत्ति लेने का सिलसिला शुरू कर दिया था। सोमवार रात 12 बजे तक अभ्यर्थियों से आपत्ति ली गई। अब आयोग इन आपत्तियों की विशेषज्ञों से जांच कराएगा। इसके बाद ही आयोग इस परीक्षा के परिणाम तैयारी में जुटेगा। गौरतलब है कि इस परीक्षा के परिणाम का प्रदेश के 3 लाख से अधिक अभ्यर्थी इंतजार कर रहे हैं।