एलडीसी भर्ती में सामान्य व ओबीसी के 593 अभ्यर्थी चुने गए, विवाद खत्म
सरकार ने बेरोजगारों को नए साल का तोहफा दिया है। एलडीसी भर्ती- 2018 में गुरुवार को 593 पदों पर सामान्य और ओबीसी वर्ग के योग्य अभ्यर्थियों का चयन कर लिया गया। दरअसल, सरकार ने नए सिरे से इन श्रेणियों के पद सृजित करके अभ्यर्थियों को खुशखबरी दी।
इसी के साथ सामान्य व ओबीसी वर्ग के पदों की कटौती को लेकर पिछले छह महीने से चल रहा विवाद खत्म हो गया। सरकार का पत्र मिलने के बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने भी इस पर तुरंत निर्णय लेते हुए गुरुवार को इस भर्ती के 593 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन कर लिया। बोर्ड ने प्रशासनिक सुधार विभाग को चयनित अभ्यर्थियों की सूची भेजकर नियुक्ति की सिफारिश की है।
यूं समझें विवाद; इसलिए हो रहा था आंदोलन
पिछले दिनों मुख्यमंत्री गहलोत ने इस भर्ती में सामान्य व ओबीसी के लिए नए पद सृजित करने का निर्णय लिया था। इसके बाद एलडीसी भर्ती-2018 में सामान्य के 345, ओबीसी के 223 व एसटी के 35 यानी कुल 603 पद सृजित किए गए थे। इनमें 597 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन कर नियुक्ति की सिफारिश की गई है।
^सरकार से मिले निर्देशानुसार हमने सामान्य, ओबीसी, एसटी व दिव्यांग कैटेगरी में योग्य अभ्यर्थियों का चयन कर नियुक्ति की सिफारिश कर दी है। चयनित अभ्यर्थियों के लिए यह नए साल का तोहफा है।
– डॉ. बीएल जाटावत, अध्यक्ष, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड