राजस्थान (Rajasthan) में लर्निंग गैप्स को पूरा करने तथा दक्षता आधारित शिक्षण के लिए मुख्यमंत्री (Chief Minister) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के हाथों प्रारंभ किए गए ‘राजस्थान (Rajasthan) के शिक्षा में बढ़ते कदम’ अभियान तथा लांच हुए आरकेएसएमबी एप निर्माण के बाद आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के माध्यम से उत्तर पत्रक की जांच की गयी. कक्षा तीन से आठवीं के विद्यार्थियों द्वारा सत्र के पहले चार माह में किए गए अध्ययन का आंकलन, आरकेएसएमबी आंकलन प्रथम आयोजित किया गया जिसमें लगभग 45 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया.
शिक्षा विभागीय परीक्षाएं पंजीयक द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार आंकलन में विद्यार्थियों द्वारा ओसीआर शीट में अपने उत्तर चिन्हित किए जिसे शिक्षक द्वारा स्केन कर आरकेएसएमबी एप पर अपलोड किया गया. एप्प पर उक्त स्केन किए गए ओसीआर शीट की संख्या लगभग 1.35 करोड़ भी जिसको एप के माध्यम से ही आर्टिफिशियिल इंटेलीजेंस द्वारा चेक किया गया. आंकलन का दक्षता परीक्षा परिणाम शुक्रवार (Friday) को जारी कर दिया गया. एप के माध्यम से ही प्रत्येक विद्यार्थी का दक्षता आधारित हॉलेस्टिक रिपोर्ट कार्ड जनरेट होगा जो कि शाला दर्पण के स्कूल लॉग-इन पर उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके अतिरिक्त डिजीटली तैयार हुआ यह रिपोर्ट कार्ड शाला संवाद एवं विभागीय वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेगा. जिसे कोई भी विद्यार्थी अथवा अभिभावक पोर्टल पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. क्यूआर कोड को स्केन करने पर भी उनके द्वारा अपना रिजल्ट देखा जा सकता है. आगामी पेरेंट टीचर मीटिंग में आकर वो रिजल्ट की हार्ड कॉपी भी प्राप्त कर सकते हैं. इस रिपोर्ट कार्ड में विद्यार्थी की चिन्हित दक्षता में उसके प्रदर्शन को उल्लेखित करेगी जिससे उसके आगामी अध्ययन/समूह का पुनर्निर्धारण करने में सहायता प्राप्त हो सकेगी.
साभार udaipurkiran.in