छुट्टियों का कलेण्डर : शिक्षा सत्र 2017-2018 Leave in Shivira calander in 2017-18
शिविरा कलेण्डर (Shivira calander) जारी होने के साथ ही इस साल के अवकाशों के बारे में भी स्पष्ट हो गया है। कलेण्डर का विश्लेषण कर शिक्षक अपने सलाना प्लान तैयार कर सकते हैं। यह छुट्टियों का कलेण्डर एक ओर शिक्षण दिवस के बारे में स्पष्ट करता है तो दूसरी तरफ वर्षभर की गतिविधियों के दौरान शिक्षकों को कार्य के तनाव से राहत दिलाने क्षणों के बारे में भी सूचना देता है।
शिक्षा सत्र 2017-2018 के दौरान शिक्षण के लिए शिक्षको को कुल 235 दिन शिक्षण कार्यों के लिए मिलेंगे और 130 दिन के कुल अवकाश होंगे, इनमें शीतकालीन अवकाश, ग्रीष्मकालीन अवकाश और रविवारीय अवकाश भी शामिल हैं।
जुलाई 2017 में 5 अवकाश होंगे
26 कार्य दिवस, 5 अवकाश तथा 3 उत्सव
इस माह कुल जमा पांच रविवार के 5 अवकाश मिलेंगे। तीन उत्सव होंगे। गुरु पूर्णिमा के दिन 9 जुलाई को रविवार होगा, विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई को विद्यालय में कार्यक्रम तथा 23 जुलाई लोकमान्य बालगंगाधर तिलक जयंती पर उत्सव मनाए जाएंगे।
अगस्त 2017 में 7 अवकाश होंगे
25 कार्य दिवस, 4 रविवार, 7 को रक्षबंधन, 15 अगस्त और 31 को रामदेव जयंती
इस माह चार रविवार के चार अवकाश के अतिरिक्त रक्षाबंधन और रामदेव जयंती के अवकाश होंगे। संस्कृत दिवस 7 अगस्त को, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी का अवकाश साथ होगा। स्वतंत्रता दिवस पर स्कूलों में अनिवार्य उत्सव आयोजन होगा।
सितम्बर 2017 में 10 अवकाश होंगे
20 कार्यदिवस, 4 रविवार, 6 अवकाश और 3 उत्सव
इस माह चार रविवार के अलावा 2 सितम्बर को चंद्र दर्शन के मुताबिक ईदुलजुहा, 15 व 16 सितम्बर को शैक्षिक सम्मेलन के लिए अवकाश होंगे। इसके साथ ही 21 सितम्बर को नवरात्र स्थापना, 28 सितम्बर को दुर्गाष्टमी और 30 सितम्बर को विजयदशमी का अवकाश होगा। इस माह में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन 5 से 9 सितम्बर के बीच होगा।
अक्टूबर 2017 में 19 अवकाश होंगे
12 कार्यदिवस, 5 रविवार, 3 उत्सव और 14 दिन के मध्यावधि अवकाश
इस माह 8 अक्टूबर से लेकर 24 अक्टूबर तक लगातार अवकाश का दौर रहेगा। 8 को रविवार है और 9 से 22 तक मध्यावधि अवकाश और 23 तथा 24 को शैक्षिक सम्मेलन होंगे। इससे पूर्व एक अक्टूबर को मोहर्रम और दो अक्टूबर को गांधी एवं शास्त्री जयंती है। इस माह दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज जैसे त्योहार का शिक्षक आनन्द लेंगे।
नवम्बर 2017 में 5 अवकाश होंगे
25 कार्यदिवस, 4 रविवार, एक अवकाश और 5 उत्सव
इस माह चार नवम्बर को गुरू नानक जयंती के अलावा केवल रविवारीय अवकाश ही होंगे। इसके अलावा मास के दौरान विद्यालयों में कालिदास जयंती, राष्ट्रीय शिक्षा दिवस, जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं, कौमी एकता सप्ताह आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
दिसम्बर 2017 में 12 अवकाश होंगे
19 कार्यदिवस, 5 रविवार, 7 अवकाश और 3 उत्सव
इस माह के आखिर में 25 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश रहेगा। इसी माह अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं भी होंगी। इसके अलावा राज्य स्तरीय मंत्रालयिक कर्मचारी खेलकूद के लिए जिला स्तर पर चयन प्रक्रिया और मण्डल स्तरीय प्रशिक्षण भी होंगे। 25 दिसम्बर को ही प्रकाश उत्सव भी मनाया जाएगा।
जनवरी 2018 में 10 अवकाश होंगे
21 कार्यदिवस, 4 रविवार, 6 अवकाश और 5 उत्सव
वर्ष की शुरूआत में ही एक से छह जनवरी तक शीतकालीन अवकाश जारी रहेंगे। माह के दौरान बसंत पंचमी, गार्गी पुरस्कार समारोह, राष्ट्रीय बालिका दिवस और गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। 30 जनवरी को शहीद दिवस के अवसर पर सभी विद्यालयों में पूर्वाह्न 11 बजे दो मिनट का मौन रखा जाएगा।
फरवरी 2018 में 5 अवकाश होंगे
23 कार्यदिवस, 4 रविवार, एक अवकाश और 3 उत्सव
इस माह केवल एक अवकाश महाशिवरात्रि का होगा, उसके अलावा चार रविवारीय अवकाश होंगे। शेष 23 दिन कक्षाएं लगेंगी। इसके अलावा स्वामी दयानन्द जयंती और राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उत्सव मनाए जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली कक्षा 10 और 12 की परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को 14 दिन का परीक्षा पूर्व तैयारी अवकाश मिलेगा। आठ से दस फरवरी तक तृतीय परख का आयोजन होगा।
मार्च 2018 में 9 अवकाश होंगे
22 कार्य दिवस, 4 रविवार, 5 अवकाश और 5 उत्सव
इस माह होलिका दहन, धुलण्डडी, गुड फ्राइडे, रामनवमी, महावीर जयंती और चेटीचण्ड के अवकाश होंगे। रामवनवमी का अवकाश रविवार को ही पड़ेगा। चार रविवार मिलाकर कुल नौ अवकाश और 22 कार्यदिवस होंगे। माह के दौरान स्कूलों में विश्व उपभोक्ता दिवस और राजस्थान दिवस के उत्सव भी बनाए जाएंगे।
अप्रेल 2018 में 6 अवकाश होंगे
24 कार्यदिवस, 5 रविवार, एक अवकाश और एक उत्सव
इस माह एक अप्रेल से विद्यालय समय में परिवर्तन होगा। 13 से 25 अप्रेल तक वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन होगा। पांच रविवार के अलावा मात्र एक अवकाश अम्बेडकर जयंती पर मिलेगा। इसी माह के आखिर में 30 अप्रेल को वार्षिक परिणामों की घोषणा की जाएगी। साथ ही एसडीएमसी की साधारण सभा का आयोजन भी किया जाएगा।
मई 2018 में 23 अवकाश होंगे
8 कार्यदिवस, 4 रविवार, 19 अवकाश और एक उत्सव
इस माह 10 मई से ग्रीष्मावकाश शुरू हो जाएंगे। इससे पूर्व एक मई से नवीन सत्र 2018-19 शुरू हो जाएगा। एक से नौ मई तक प्रवेशोत्सव मनाया जाएगा। 5 से 8 मई तक पूरक परीक्षाओं का आयोजन होगा। माह के दौरान एकमात्र उत्सव रविन्द्रनाथ टैगोर की जयंती मनाई जाएगी।
जून 2018 में 19 अवकाश होंगे
11 कार्यदिवस, 4 रविवार, 15 अवकाश और 3 उत्सव
इस माह एक से अठारह जून तक ग्रीष्मावकाश जारी रहेंगे। इसके बाद 19 जून को शिक्षण कार्य पुन: प्रारंभ होगा। 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस मनाया जाएगा। प्रवेशोत्सव का द्वितीय चरण 19 से 30 जून तक चलेगा। भामाशाह जयंती और राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह 28 जून को मनाया जाएगा।