बालाघाट मध्यप्रदेश। सिवनी जिले में 18 साल की एक छात्रा ने 12वीं की परीक्षा में अनुतीर्ण रहने की तकलीफ में कथित रूप से आत्महत्या कर ली।
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सोमवार को 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित किये थे और इसके करीब डेढ़ घंटे बाद इस छात्रा ने यह कठोर कदम उठाया।
बालाघाट अस्पताल पुलिस चौकी के प्रधान आरक्षक हुकुमचंद उईके ने मंगलवार को बताया, ‘‘सिवनी जिले के उगली थानांतर्गत मोहबर्रा निवासी छात्रा दर्शना उमरकार 12वीं की छात्रा थी। जब उसका परीक्षा परिणाम आया तो वह फेल हो गई थी। इसके गम में उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।’’
उन्होंने बताया कि दर्शना को उपचार के लिए सोमवार रात 11 बजे बालाघाट जिला चिकित्सालय लाया गया था, इलाज के दौरान रात 12 बजे उसकी मौत हो गई।
उईके ने कहा कि उसके परिजनों ने बताया कि 12वीं के परीक्षा परिणाम आने के बाद शाम 4:30 बजे छात्रा ने जहरीला पदार्थ खा लिया था।