जयपुर, 27 अगस्त। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के द्वारा राज्य में खोले जा रहे महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों से शिक्षा के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित होंगे।
श्री जूली ने शनिवार को अलवर में ग्राम पहाड़ीबास सिरमौली एवं ग्राम पाडलिया बीजवाड नरूका में नवक्रमोन्नत महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल एवं गांव बीजवाड नरूका में मालीबास चौक तक सीसी रोड निर्माण कार्य के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गुणवत्तापूर्वक एवं निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में अनेक कदम उठा रही है, जिसके सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। निजी विद्यालयों की तर्ज पर सरकारी विद्यालयों में भी विद्र्याथियों को अंग्रेजी शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में क्रमोन्नत कर रही है जो ग्रामीण क्षेत्र में बहुत लोकप्रिय हो रहे है। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि विद्र्याथियों को सामाजिक समरसता के बारे में जानकारी दे, ताकि शिक्षा के साथ-साथ उनका सामाजिक स्तर के ज्ञान में भी वृद्धि हो। उन्होंने स्वागत समारोह में साफा व माला गांव के बुजुर्गों श्री ईसब खां, श्री दादा मिट्ठू, श्री नबी खां को पहनाकर अनूठी पहल की शुरूआत की।
श्री जूली ने ग्रामीणों की मांग पर पहाड़ीबास सिरमोली में आंगनबाड़ी भवन, पशु चिकित्सालय, राशन की दुकान तथा विधायक कोष से सरकारी विद्यालय में प्रार्थना स्थल के लिए टाईल्स कार्य, राजकीय प्राथमिक विद्यालय यारपुर की ढाणी में चारदीवारी, मालीबास सरकारी विद्यालय में चार भवन निर्माण, बीजवाड नरूका में नरेगा पथ तथा बीजवाड़ नरूका से सोहनपुर तक सडक बनवाने के लिए आश्वस्त किया।
जिला प्रमुख श्री बलबीर सिंह छिल्लर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया है। पहली बार बड़ी संख्या में सरकारी कॉलेज खोले गए है। साथ ही देश में राजस्थान एकमात्र राज्य है, जहां सरकारी स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम में संचालित करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के अवसर प्रदान करने में किसी भी प्रकार की कमी नहीं छोड़ रही है अतः अभिभावक भी अपने बच्चों को स्कूल भेजकर उन्हें शिक्षित करने का अपना दायित्व निभाएं।
इस अवसर पर उमरैण प्रधान श्री दौलतराम जाटव, मालाखेड़ा प्रधान श्रीमती वीरमती देवी, उपप्रधान श्री महेश सैनी, श्री राहुल खान, श्री बबल यादव, श्री शमशेर, श्री रज्जाक खां, श्री आजाद खा, श्री हाजी रमजू, श्री लालाराम सैनी, श्री भुल्ला खां, श्री सम्मा खां, श्री अनिल सैनी, श्री हाजी जोरमल, श्री हेमलता बैरवा, श्रीमती नरेन्द्र सावित्री मीना, श्री रामसहाय जाटव, श्री शोभाराम, श्री सदाराम, श्री राजेन्द्र बैरवा, श्री बाबूलाल, श्री अलाउदीन, श्री किशोरीलाल, श्री चरणसिंह चौधरी, श्री मोहनलाल, श्री जयकिशन, श्री आसू खां, श्री नवाब खां, श्री सुनील शर्मा, श्री फकरू, श्री अब्दुल खान, श्री शेरमोहम्मद सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति एवं आमजन उपस्थित रहे।