मेडिकल कॉलेज- टाउन हॉल के भवन निर्माण कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं – अल्पसंख्यक मामलात मंत्री

जयपुर] 26 अगस्त। अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ़ मंत्री श्री शाले मोहम्मद शुक्रवार को जैसलमेर जिले के दौरे पर रहे। उन्होंने बजट घोषणा के टाउन हॉल  निर्माण कार्य का निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता को देखा एवं अधिकारियों को गुणवत्ता युक्त निर्माण कार्य एवं समय पर भवन निर्माण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर सरकार काफी गंभीर हैं। कार्यों में लापरवाही किसी भी प्रकार की बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस के बाद मंत्री ने जैसलमेर जिले के मेडिकल कॉलेज निर्माण, टेंडर प्रक्रिया को लेकर विभागीय अधिकारियों की बैठक ली एवं अधिकारियों को निर्देश दिये कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने को लेकर काफी गंभीर है।

मेडिकल कॉलेज के भवन के टेंडर को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए-

जैसलमेर जिले के मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण कार्य को लेकर मंत्री शाले मोहम्मद ने अधिकारीयों की बैठक ली। अधिकारियो ने बताया कि टेंडर को लेकर परेशानी आ रही है, इसपर मंत्री ने उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।