मंत्री कालीचरण सराफ आैर बेटे के खिलाफ ए सी बी में परिवाद पेश

money

नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता के लिए रुपयों के लेन-देन के मामले में कालीचरण सराफ सहित अन्य के खिलाफ एसीबी कोर्ट क्रम एक में परिवाद पेश हुआ है

जयपुर। नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता के लिए रुपयों के लेन-देन के मामले में चिकित्सा मंत्री (Minister) कालीचरण सराफ सहित उनके पुत्र विवेक सर्राफ, स्वास्थ्य विभाग के उप-सचिव अजय असवाल, राजस्थान नर्सिंग काउंसिल के तत्कालीन रजिस्ट्रार गोविंद शर्मा और एक अन्य शिवपाल यादव के खिलाफ एसीबी कोर्ट क्रम एक में परिवाद पेश हुआ है। यह परिवाद शंकरलाल गुर्जर की ओर से पेश किया है।

अधिवक्ता ए.के. जैन ने बताया कि परिवादी को एक सीडी प्राप्त हुई है, जिसमें विवेक सराफ सहित अन्य आरोपियों की लिबर्टी एवं उपचार नर्सिंग कॉलेज की संचालिका सुमन रावत के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग है। यह बातचीत जगतपुरा के एक पेट्रोल पंप पर हुई थी। बातचीत में स्पष्ट आ रहा है कि नर्सिंग कॉलेज की मान्यता के लिए सुमन शर्मा ने नर्सिंग रजिस्ट्रार गोविंद शर्मा को भारी रिश्वत दी। इसके अलावा विवेक सराफ मंत्री से काम की गारंटी भी दे रहे हैं। नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता देने के मामले में नोटशीट बदली गई है। सुमन रावत से 20 लाख रुपए लिए गए हैं।

सबूत के तौर पर पेश की ऑडियो सीडी

जैन ने बताया कि बातचीत में स्पष्ट आ रहा है कि उप सचिव अजय अग्रवाल तथा गोविंद शर्मा ने भारी रिश्वत ली है। यदि कोई व्यक्ति लोकसेवक नहीं है और वह लोकसेवक से भ्रष्ट साधनों से काम कराने में शामिल होता है तो वह भी भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आरोपी है। इस संबंध में समाचार भी प्रकाशित हुआ था लेकिन, आरोपियों ने इस पर कोई कार्रवाई नही की। इससे स्पष्ट होता है कि सारा मामला सही है। पूरी बातचीत की रिकॉर्डिंग एसीएस वीनू गुप्ता ने भी सुनी थी लेकिन, उन्होंने भी कोई कार्रवाई नहीं की है। परिवादी इस संबंध में एसीबी में भी शिकायत दे चुका है। परिवाद के साथ ऑडियो सीडी भी अदालत में पेश की गई है।