अरनोद के मॉडल स्कूल को राज्य स्तर पर स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार

swachh Bharat swachh vidyalaya

प्रधानाचार्य जयपुर में करेंगे सम्मान ग्रहण

अरनोद। भारत सरकार के स्वच्छ भारत स्वच्छ विद्यालय कार्यक्रम के अंतर्गत अरनोद ब्लॉक के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल नागदेड़ा का चयन राज्य स्तर पर स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए किया गया है। विद्यालय की इस उपलब्धि के लिए 13 मार्च को जयपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में प्रधानाचार्य कैलाशचंद्र बोराना को शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित किया जाएगा। गौरतलब है कि भारत सरकार के स्वच्छ भारत स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए राज्यभर के 40 विद्यालयों का चयन किया गया है। जिसमें से प्रतापगढ़ जिले से स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल नागदेड़ा का चयन हुआ है। संस्था प्रधान कैलाशचंद्र बोराना ने बताया कि विद्यालय को राज्य स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार मिलना गर्व की बात है तथा यह विद्यालय से जुड़े हर व्यक्ति के सामूहिक प्रयास का परिणाम है। उन्होंने बताया कि विद्यालय का उत्कृष्ट स्तर बनाए रखने के लिए उनके साथ विद्यालय परिवार का हर सदस्य प्रतिबद्ध हैं तथा भविष्य में विद्यालय को राष्ट्रीय स्तर पर भी चयन कराने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने इस पुरुस्कार के चयन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी तथा एडीपीसी रामसा व उच्चाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

कूदसू के सरकारी स्कूल की अक्षय पेटिका तोड़, रुपए चुरा ले गए चोर

पांचू। स्कूल की अक्षय पेटिका तोड़कर उसमें से रुपए चुराने का मामला स्थानीय थाने में दर्ज हुआ है। राआउमावि कूदसू के प्रधानाचार्य श्रीफल मीणा ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि छह फरवरी की रात को अज्ञात चोरों ने प्रधानाचार्य कक्ष का ताला तोड़ दिया। उसमें लगी अक्षय पेटिका को भी तोड़कर उसमें डाले गए रुपए चुराकर ले गए। पेटी में कितने रुपए थे यह जानकारी में नहीं है मगर शिक्षक-अभिभावक परिषद की बैठक में बड़ी संख्या में भामाशाहों ने इसमें दान किया था। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।