राष्ट्रीय जंबूरी तैयारी शिविर

National Jamboree Preparatory Camp

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय करौली के तत्वावधान में जिला स्काउट गाइड भवन में आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय जंबूरी तैयारी शिविर के उद्घाटन अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार गौतम ने कहा की राजस्थान प्रदेश विगत राष्ट्रीय जम्बूरियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय जंबूरी का सर्वोच्च पुरस्कार नेशनल कमिश्नर फ्लैग प्राप्त करता रहा है।

उसी अनुसार प्रदर्शन करके इस जंबूरी में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करके राजस्थान प्रदेश को सर्वोच्च पुरस्कार नेशनल कमिश्नर फ्लैग प्राप्त करें। सीओ स्काउट अनिल कुमार गुप्ता ने बताया की भारत स्काउट व गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली की ओर से राष्ट्रीय जंबूरी में भारत सहित अन्य पड़ोसी राष्ट्रों के लगभग 35 हजार स्काउट गाइड भाग लेंगे। जिला स्तरीय जंबूरी तैयारी शिविर 7 से 10 नवंबर 2022 तक जिला स्काउट गाइड भवन में आयोजित किया जा रहा है।

जिस के उद्घाटन अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार गौतम ने सभी स्काउट गाइड से पूर्ण मनोयोग से शिविर में जंबूरी की तैयारियां करने को कहा। उन्होंने कहा कि जम्बूरियों में राजस्थान प्रदेश के स्काउट गाइड- स्काउटर गाइडर जंबूरी में आयोजित प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर प्रदर्शन करें। जिससे कि राजस्थान प्रदेश जंबूरी में सिरमौर रह सके। इससे पूर्व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के शिविर में पहुंचने पर स्काउट गाइड के दल ने गाइडर सपना सारस्वत व अनुराधा शर्मा के नेतृत्व में गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया। स्काउटर गणेश शर्मा, रमेश शर्मा व हंस राम मीणा ने स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया।

साभार    दैनिक भास्‍कर