स्कूली शिक्षा के पाठ्यक्रम ढांचे को विकसित करने के लिए एनसीईआरटी द्वारा अपने डिजिटल सर्वेक्षण में देश में शिक्षकों की गुणवत्ता में सुधार कैसे किया जाए और शिक्षा को भविष्य व कौशल उन्मुख कैसे बनाया जाए, जैसे सवाल पूछे जा रहे हैं। शिक्षा मंत्रालय व राष्ट्र शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) द्वारा राष्ट्रीय पाठ्यक्रम फ्रेमवर्क (एनसीएफ) के निष्पादन के लिये सार्वजनिक परामर्श प्रक्रिया के तहत ‘राष्ट्रीय पाठ्यक्रम के वास्ते डिजिटल सर्वेक्षण’ कराया जा रहा है।