NEET PG Exam 2021:18 अप्रैल को विभिन्न केंद्रों पर ऑनलाइन होगी परीक्षा
इंजीनियरिंग में एडमिशन के लिए होने वाले JEE मेन और एडवांस्ड की तारीखें जारी होने के बाद अब NEET PG 2021 की परीक्षा की तारीख जारी जारी कर दी गई है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस (NBE) ने परीक्षा की तारीख का ऐलान करते हुए बताया गया है कि परीक्षा का आयोजन 18 अप्रैल, 2021 को किया जाएगा।
कोरोना कारण स्थगित हुई परीक्षा
पिछले साल कोरोना महामारी के कारण नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस ने नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्ट ग्रेजुएट (NEET PG 2021) को पोस्टपोन कर दिया था। जिसके बाद से ही इसके जल्द ही होने के कयास लगाए जा रहे थे। वहीं, परीक्षा की तैयारी कर रहे कैंडिडेट भी लंबे समय से परीक्षा का इंतजार कर रहे थे।
18 अप्रैल, 2021 को होगी परीक्षा
परीक्षा की तारीख को लेकर नेशनल मेडिकल काउंसिल (NMC) ने बीते 7 जनवरी को NEET पीजी 2021 के संचालन के मामले को आयोग के स्टेक होल्डर्स के साथ कंसल्ट किया और इस तरह NEET पीजी 2021 को 18 अप्रैल 2021 को आयोजित किए जाने का फैसला लिया गया। NEET पीजी 2021 देश भर के विभिन्न केंद्रों में कंप्यूटर बेस्ड प्लेटफॉर्म पर आयोजित की जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस को 011-45593000 पर कॉल कर के संपर्क कर सकते हैं।