नीट परिणाम से पहले राजस्थान को मिला यह खास तोहफा

वहीं चित्तौड़गढ़ धौलपुर और सिरोही में भी जल्द ही मेडिकल कॉलेज शुरू हो जाएगा। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग ने साल 2022 23 सत्र के लिए श्रीगंगानगर कॉलेज को अनुमति दे दी है। एनएमसी ने इंफ्रास्ट्रक्चर और संसाधनों के निरीक्षण के बाद अनुमति दी है।

यह कॉलेज राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय जयपुर के अधीन संचालित किया जाएगा। नीट परीक्षा का परिणाम आने के बाद एमबीबीएस प्रथम वर्ष से अंतिम वर्ष तक के लिए 100 सीटों पर काउंसलिंग के जरिए यहां भी प्रवेश दिए जाएंगे।
16 मेडिकल कॉलेजों के निर्माण का कार्य जारी
श्रींगगानगर,चित्तौड़गढ़ धौलपुर और सिरोही में खोले जाने वाले मेडिकल कॉलेज के भवन व इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण कार्य का अंतिम चरण में है। वहीं प्रदेश में 16 जिलों में मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे।