
मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट कल 17 जुलाई को देश भर के 546 शहरों में आयोजित होगी। परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 5.20 बजे तक चलेगी। कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर पर आधा घंटा पहले तक यानी 1.30 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा। नीट 2022 के लिए इस साल 18 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने परीक्षा से पहले स्टूडेंट्स के लिए एग्जाम को लेकर गाइडलाइन्स जारी की है।एनटीए ने कहा है कि छात्र चार पेजों के एडमिट कार्ड की कम से कम दो कॉपियां अपने साथ लेकर आएं। एडमिट कार्ड के साथ अपना ओरिजनल आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड आदि जरूर लाएं।
नीट एडमिट कार्ड में चार पेजों की डिटेल्स
पेज 1: परीक्षा केंद्र की डिटेल व COVID-19 के संबंध में स्व-घोषणा पत्र।
पेज 2: पोस्टकार्ड साइज फोटोग्राफ।
पेज 3: उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश।
पेज 4: कोविड के संबंध में उम्मीदवारों के लिए एडवाइजरी।
एनटीए द्वारा जारी गाइडलाइन्स
- एनटीए ने कहा है कि स्टूडेंट्स पेज 1 और पेज 2 भरकर परीक्षा हॉल में इनविजिलेटर को देंगे। पासपोर्ट साइज कलर फोटो एडमिट कार्ड में चिपकाएंगे। स्टूडेंट्स के पास इसकी दो कॉपियां होनी चाहिए। एडमिट कार्ड में तय जगह पर पेरेंट्स के सिग्नेचर भी होने जरूरी है। डेढ़ बजे के बाद एंट्री दी जाएगी।
- उम्मीदवारों को परीक्षा पूरी होने पर ओएमआर शीट निरीक्षक को सौंपनी होगी। किसी भी स्थिति में टेस्ट बुकलेट और ओएमआर आंसर शीट का कोई भाग अलग नहीं किया जाएगा। निरीक्षक को आंसर शीट सौंपे बिना सीट न छोड़ें।
नीट के जरिये इन कोर्स में मिलेगा एडमिशन
नीट परीक्षा के जरिए छात्र देश भर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीएएमएस, बीएसएमएस, बीयूएमएस और बीएचएमएस समेत विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन ले सकेंगे।
इस एग्जाम के लिए ड्रेस कोड : किन चीजों की परमिशन नहीं होगी
- उम्मीदवारों को जूते पहनने की परमिशन नहीं है।
- एनटीए को यह अधिकार है कि वह ड्रेस कोड का पालन करते हुए छात्रों को एग्जाम सेंटर के बाहर जूते उतारने के लिए कहे।
- उम्मीदवारों को पूरी बाजू वाले हल्के कपड़ों की अनुमति नहीं है।
- धर्म, परंपरा और सांस्कृतिक रूप से जरूरी जेवर के अलावा अन्य की अनुमति नहीं है।
- धूप का चश्मा, डिजिटल वॉच, घड़ियां, एनालॉग घड़ी और कैप यानी टोपी आदि पहनने की परमिशन नहीं है।
इस एग्जाम के लिए ड्रेस कोड : किन चीजों की परमिशन होगी
- उम्मीदवारों को छोटी एड़ी के साथ सैंडल और खुली चप्पल की अनुमति दी गई है।
- उम्मीदवार कैजुअल और मौसम के अनुकूल कपड़े पहन सकते हैं।
- धर्म, परंपरा और सांस्कृतिक रूप से जरूरी कपड़े पहनने की अनुमति है।
- उम्मीदवारों को सुरक्षा जांच के लिए रिपोर्टिंग के लिए तय समय से दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।
- धर्म, परंपरा और सांस्कृतिक रूप से जरूरी वस्तुओं या आस्था की वस्तुओं को पहनने की अनुमति है।
- अगर आप ऐसी कोई ऐसी चीज पहनते हैं तो रिपोर्टिंग के लिए तय समय से भी दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर जरूरी जांच प्रक्रिया के लिए पहुंचना होगा।