निजी विद्यालय के विद्यार्थियों की तरह अप टू डेट नजर आएंगे

shivira shiksha vibhag rajasthan shiksha.rajasthan.gov.in

नजर आएंगे टाई और आई कार्ड के साथ

विद्यालय विकास समिति की पहल

उदयपुर। अब फतह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थी भी निजी विद्यालय के विद्यार्थियों की तरह अप टू डेट नजर आएंगे। विद्यालय विकास समिति एवं छात्र निधि कोष की हुई बैठक में विद्यार्थियों को विद्यालय लोगो लगा बैग, रजिस्टर, टाई व आई कार्ड देने का प्रस्ताव पास किया गया। प्राचार्या रुचिका माहेश्वरी ने बताया कि मुख्य अतिथि विद्यालय विकास समिति के विधायक प्रतिनिधि डॉ. जिनेन्द्र शास्त्री थे। अध्यक्षता पार्षद राकेश पोरवाल ने की। बैठक में विकास समिति सदस्य हरिवल्लभ आमेटा, भगवतसिंह, कमला चुण्डावत, मनीष सोनी, जगदीश साहू, वीणा गन्धर्व, कमलेश मालानी, समीर चतुर्वेदी, नूतन बेदी मौजूद थे।

इन सुझावों पर बनी सहमति

बैठक में विद्यार्थियों को नि:शुल्क स्कूल बैग व पांच रजिस्टर देने, टाई, आईकार्ड, जूते देने का निर्णय लिया गया। साथ ही स्कूल के शिव व पार्वती पार्क को कार्यक्रमों के लिए किराए पर देने, विद्यालय की छत पर सोलर पावर प्लांट लगाने, कक्षाओं में सीसीटीवी कैमरे, स्मार्ट क्लास रूम तैयार करने, पार्क के लिए सुरक्षाकर्मी रखने, स्कूल में केन्टीन व्यवस्था, श्रेष्ठ उपस्थिति पर विद्यार्थियों को सम्मानित करने, शौचालयों की व्यवस्था बढ़ाने आदि प्रस्तावों को पास किया गया। संचालन गौतम लाल ने किया।

अपने छात्रों को मुफ्त स्कूल बैग-शूज, आई कार्ड और टाई देगा फतह स्कूल

उदयपुर। फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय विकास समिति और छात्र निधि कोष की बैठक मंगलवार को स्कूल में हुई। स्कूल में पढ़ने वाले सभी छात्रों को निशुल्क स्कूल बैग, टाई, आई कार्ड और रजिस्टर देने का निर्णय लिया गया। छात्रों को विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से नि:शुल्क जूते-मोजे उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही स्कूल में इस नए सत्र में 300 विद्यार्थियों का नामांकन बढ़ाने का लक्ष्य लिया गया है। विधायक प्रतिनिधि और भाजपा जिला मंत्री डॉ. जिनेन्द्र शास्त्री ने बताया कि स्कूल परिसर में हाल ही विकसित किए गए शिव पार्क और पार्वती पार्क को अवकाश के दौरान विवाह समारोह सहित अन्य आयोजनों के लिए किराए पर देने संबंधी लिया गया है। स्कूल की छत पर सोलर पावर प्लांट लगाने व स्कूल में स्वच्छता अभियान के तहत पौधरोपण करने पर भी सहमति बनी।

34 छात्रावासों-आवासीय विद्यालयों में सोलर पनघट के लिए 272 लाख मंजूर

उदयपुर। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग ने प्रदेश के 13 जिलों के 34 आवासीय विद्यालयों, छात्रावासों में सोलर पनघट योजनाओं के लिए 272 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की है। आयुक्त भवानी सिंह देथा ने बताया कि प्रतापगढ़ के 3, उदयपुर व डूंगरपुर के 4-4, बांसवाड़ा व बारां के 7-7, अलवर के 2 तथा सिरोही, दौसा, झालावाड़, टोंक, करौली, जयपुर व सवाई माधोपुर के एक-एक आवासीय विद्यालय या छात्रावास के लिए 8-8 लाख रुपए मंजूर किए हैं। काम जलदाय विभाग करवाएगा।

कलेक्टर के आदेश भी नहीं मान रहे कुछ स्कूल

उदयपुर। बच्चों पर गर्मी के बढ़ते असर को लेकर स्कूलों का समय दो घंटे कम करने संबंधी कलेक्टर के आदेश कुछ निजी स्कूलों ने मंगलवार को नहीं माना। आदेश के बावजूद कुछ स्कूल दोपहर 12 बजे के बाद भी संचालित हुए। अभिभावकों ने इस पर विरोध भी जताया। स्कूल संचालकों का कहना था कि उन्हें देर रात तक कलेक्टर के आदेश की सूचना मिली थी इसलिए बस चालक को वे बदले हुए समय की सूचना नहीं दे सके। गौरतलब है कि कलेक्टर बिष्णु चरण मल्लिक ने एक दिन पहले स्कूलों का समय सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक करने के आदेश दिए थे। शिक्षक-संस्था प्रधानों को सुबह 7:30 बजे आना है और पुराने निर्धारित छुट्टी के समय दोपहर 2:10 बजे तक स्कूल में रुकना में होगा।