प्रारंभिक शिक्षा परिषद की रैंकिंग में बांसवाड़ा 29वें नंबर पर, कार्मिकों को नोटिस

SHIVIRA Shiksha Vibhag Rajasthan
SHIVIRA Shiksha Vibhag Rajasthan

संबंधित प्रभारियों को कारण बताओं नोटिस जारी

बांसवाड़ा। राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा परिषद की ओर से राज्य के जिलों की फरवरी की रैंकिंग जारी कर दी गई है। इसमें बांसवाड़ा 29वें नम्बर पर रहा है। लगातार गिरती रैंकिंग को देखते हुए सर्व शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक ने संबंधित प्रभारियों को कारण बताओ नोटिस (Notice) जारी किए हैं। जानकारी के अनुसार फरवरी में बांसवाड़ा शिक्षा से वंचित बच्चों के नामांकन में वृद्धि में 33वें, उत्कृष्ट विद्यालयों में भौतिक विकास पर 19वें, भौतिक विकास में डोनेशन में 27वें, विद्यालय के भौतिक विकास के लिए सर्व शिक्षा के अतिरिक्त अन्य योजनाओं से प्राप्त राशि में 23वें और विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति पंजीयन में 13वें स्थान पर रहा है। लगातार गिरती रैंकिंग को देखते हुए डीपीसी ने इन योजनाओं के संबंधित प्रभारी ओमप्रकाश राव, हिमांग जोशी और साधना जैन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। तीनों प्रभारियों को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने और मार्च माह में शत-प्रतिशत प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं।

पांचवी बोर्ड परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने और प्रवेशोत्सव की दी जानकारी

आनंदपुरी। पंचायत समिति आनंदपुरी क्षेत्र के पीईईओ और उत्कृष्ट स्कूलों के संस्थाप्रधानों की बैठक मंगलवार को पंचायत समिति सभागार में एसडीएम मणिलाल तीरगर की अध्यक्षता में हुई। इसमें बीईईओ कालूराम यादव ने पांचवी बोर्ड परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने, अलख कार्यक्रम, आधार और प्रवेशोत्सव की जानकारी दी। एसडीएम ने अलख और अप्रैल माह की कार्ययोजना बताई। बैठक में पीईईओ मणिलाल पारगी, अानंदी कटारा ने भी विचार व्यक्त किए।