बीकानेर। सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए पकने वाले पोषाहार (Nutrition) की राशि का लेन-देन करने के लिए संस्था प्रधानों को मिड-डे-मील का बैंक खाता अलग से खुलवाना होगा।
एसएमसी के बैंक खाते में पोषाहार की राशि का लेन-देन अब नहीं होगा। डीईओ प्रारंभिक उमाशंकर किराड़ू ने इस संबंध में समस्त ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी और डीईओ माध्यमिक को दिशा-निर्देश जारी किए है। दरअसल, पिछले माह 26-27 फरवरी को पोषाहार निरीक्षण अभियान के दौरान स्कूलों के निरीक्षण में सामने आया कि अनेक स्कूलों में मिड-डे-मील की राशि का लेन-देन सामान्य एमएमसी बैंक खाते में किया जा रहा है। जबकि इस संबंध में पूर्व में कई बार संस्था प्रधानों को अलग से खाता खुलवाने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं। मामला जिला कलेक्टर के ध्यान में आने के बाद डीईओ प्रारंभिक ने समस्त बीईईओ को डीईओ माध्यमिक को मिड-डे-मील का खाता अगले से खुलवाने के लिए संस्था प्रधानों को पाबंद करने के निर्देश दिए है। खाता खुलवाकर पासबुक की फोटो प्रति और समेकित सूचना डीईओ प्रारंभिक कार्यालय में देनी होगी। डीईओ प्रारंभिक उमाशंकर किराड़ू ने बताया कि निर्धारित समय तक खाता नहीं खुलवाने की स्थित में आगामी माह में मिड-डे-मील की राशि जारी नहीं की जाएगी।