सीबीएसई स्कूलाें में बोर्ड कक्षाओं की ऑनलाइन पढ़ाई बंद : CBSE

सीबीएसई स्कूलाें में बोर्ड कक्षाओं की ऑनलाइन पढ़ाई बंद Online studies of board classes stopped in CBSE schools
सीबीएसई स्कूलाें में बोर्ड कक्षाओं की ऑनलाइन पढ़ाई बंद Online studies of board classes stopped in CBSE schools

सीबीएसई स्कूलाें में बोर्ड कक्षाओं की ऑनलाइन पढ़ाई बंद : CBSE
Online studies of board classes stopped in CBSE schools: CBSE

जिले के सीबीएसई स्कूलों ने 10वीं और 12वीं की ऑललाइन क्लासेज बंद कर दी हैं। स्कूल शिक्षा परिवार से जुड़े संचालकों ने भी 5 नवंबर से यही कदम उठाने की चेतावनी देते हुए एडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा।प्राइवेट स्कूल डायरेक्टर्स एंड मैनेजमेंट एसोसिएशन के संयोजक जितेश श्रीमाली ने बताया जिले के सभी सीबीएसई स्कूलों के प्रतिनिधियों ने 10वीं और 12वीं की ऑनलाइन कक्षाएं अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का निर्णय किया है। इधर, स्कूल शिक्षा परिवार, राजस्थान के आह्वान पर बुधवार जिलेभर के निजी स्कूल संचालक कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां एडीएम को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। उदयपुर संभाग प्रभारी सी.पी. रावल व

अध्यक्ष गिरीश जोशी ने कहा कि आरटीई का भुगतान नहीं मिलने और 8 माह से फीस का एक भी पैसा नहीं आने के कारण कई प्राइवेट स्कूल बंद होने के कगार पर हैं। हम नहीं चाहते कि बच्चों और अभिभावकों को परेशानी हो, लेकिन कुछ अफसरों ने समस्या को समय रहते नहीं समझा। महामंत्री भवानी प्रताप सिंह झाला ने कहा कि सरकार ने मांग नहीं मानी तो गुरुवार से संभागस्तर पर सभी स्कूल संगठन ऑनलाइन क्लासेज बंद करेंगे।

मांग : 70 फीसदी फीस लेने के लिए हाईकोर्ट की एकलपीठ का आदेश लागू हो
हाईकोर्ट की एकलपीठ ने 7 सितंबर को आदेश में निजी स्कूलों को ट्यूशन फीस का 70 फीसदी हिस्सा लेने को कहा था। इसके खिलाफ खंडपीठ में अपील की गई थी। मामला कोर्ट में लंबित है। इस बीच बीते रविवार सरकार ने प्रदेश में 16 नवंबर तक स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए थे। दूसरे ही दिन जिले में आरबीएसई से संबद्ध 150 और सीबीएसई के 36 निजी स्कूल संचालकों ने 5 नवंबर से स्कूल संचालन बंद करने की चेतावनी दी थी। निजी विद्यालयी एकता मंच के बैनर तले स्कूल संचालकों ने कहा कि जब तक फीस का मामला कोर्ट में लम्बित है, तब तक हाईकोर्ट की एकल पीठ का जारी आदेश लागू किया जाए।