SSC की परीक्षा में ऑनलाइन नकल गिरोह का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार

shivira shiksha vibhag rajasthan shiksha.rajasthan.gov.in

पुलिस ने मौके से चारा नकलचियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से करीब 10 मोबाइल, लैपटॉप, लग्जरी गाड़ियां और कागजात सहित कई चीजें बरामद हुई हैं

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस और यूपी एसटीएफ ने सुयंक्त आपॅपरेशन कर नकल गिरोह को दबोचा है। यह गिरोह एसएससी हायर सैकण्डरी परीक्षा में छात्रों को ऑनलाइन (Online) नकल करा रहे थे। पुलिस ने मौके से चारा नकलचियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से करीब 10 मोबाइल, लैपटॉप, लग्जरी गाड़ियां और कागजात सहित कई चीजें बरामद हुई हैं। बता दें कि छात्रों की ओर से फरवरी में पेपर लीक होने के बाद प्रदर्शन किया था, उनका कहना था कि परीक्षा का पेपर परीक्षा से पहले ही लीक हो गया था, जबकि इस बात से एसएससी के चेयरमैन ने इनकार किया था। अब इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।

CBSE दोबारा कराएगी 10वीं गणित और 12वीं अर्थशास्त्र के पेपर

सीबीएसई ने नोटिस जारी कर बताया कि यह कदम कुछ घटनाओं के प्रकाश में आने और कुछ रिपोर्टों के सामने आने के बाद उठाया गया है। ऐसा बच्चों के हित के लिए किया जा रहा है

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं के दो पेपर लीक होने की घटना को देखते हुए उनकी परीक्षाएं दोबारा आयोजित कराने का निर्णय लिया है। CBSE के परीक्षा नियंत्रक द्वारा बुधवार को जारी नोटिस के अनुसार 12वीं कक्षा के अर्थशास्त्र के पेपर और 10वीं कक्षा के गणित के पेपर लीक होने की खबर का संज्ञान में लेते हुए इन्हें दोबारा आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है। इन परीक्षाओं के लिए नई तारीखों और इससे संबंधित अन्य विवरणों की जानकारी एक सप्ताह के भीतर CBSE की वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि परीक्षा शुरू होने से आधा घंटे पहले कड़ी सुरक्षा के बीच पेपर सेंटरों पर भेजे जाएंगे। गौरतलब है कि पिछले दिनों 12वीं की अकाउंट और बिजनेस स्टडीज की परीक्षा के पेपर लीक होने की भी खबरें मीडिया में आयी थीं लेकिन सीबीएसई ने इनका खंडन किया था। दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने एकाउंट परीक्षा के पेपर लीक होने की जानकारी खुद ट्वीट करके दी थी और इसकी जांच कराने का भी निर्णय लिया था।