प्रदेश के राजकीय एवं निजी विद्यालयों में ऑनलाइन टीसी के बगैर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। समय पर पोर्टल पर सूचनाएं अपडेट नहीं करने पर कई स्कूल अब भी ऑफलाइन टीसी जारी कर रहे हैं। इससे स्टूडेंट्स के दोहरे नामांकन की भी आशंका बनी हुई है।
इसके मद्देनजर शिक्षा विभाग ने स्कूलों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन टीसी की अनिवार्यता कर दी है। इसके लिए वर्ष 2013-14 से संचालित आरटीआई पोर्टल पर गैर सरकारी व सरकारी सभी स्कूलों को आॅनलाइन प्रक्रिया पूरी करने की अनिवार्यता की गई है।
भुगतान में भी विलंब : पोर्टल पर सूचनाएं अपडेट नहीं होने से आरटीई के तहत भुगतान में भी विलंब हो रहा है। पीएसपी पोर्टल अपडेट नहीं करने से बोर्ड परीक्षा आवेदन भरने और अन्य कार्य में भी अनावश्यक विलंब होता है। साथ ही कई स्कूल पुनर्भरण से वंचित रह जाते हैं। उल्लेखनीय है कि निशुल्क शिक्षा के अधिकार के तहत स्कूलों में एंट्री कक्षा में 25% सीटों पर निशुल्क प्रवेश का प्रावधान है।